यूपी में खौफ बा! शामली में 18 बदमाश पहुंचे पुलिस स्टेशन, हाथ उठाकर एक साथ किया सरेंडर, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: March 23, 2022 12:02 PM2022-03-23T12:02:56+5:302022-03-23T12:17:10+5:30

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेने से पहले आरोपियों के सरेंडर का सिलसिला जारी है। शामली में 18 बदमाशों ने एक साथ सरेंडर किया।

Uttar Pradesh 18 criminals reached police station in Shamli, surrendered together by raising their hands | यूपी में खौफ बा! शामली में 18 बदमाश पहुंचे पुलिस स्टेशन, हाथ उठाकर एक साथ किया सरेंडर, देखें वीडियो

शामली में 18 बदमाशों का सरेंडर (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsशामली पुलिस के सामने 18 बदमाशों ने एक साथ सरेंडर किया है, इन्हें जेल भेज दिया गया है।योगी आदित्यनाथ से शपथ ग्रहण से पहले सरेंडर, कुछ और अपराधी कर चुके हैं आत्मसमर्पण।प्रतापगढ़ में 22 मार्च को भी पुलिस के रेप के आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंचने पर शख्स ने किया था सरेंडर।

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में 18 बदमाशों ने एक साथ पुलिस स्टेशन पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है। हाल में विधानसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर विजयी रही थी और योगी आदित्यनाथ की दोबारा सत्ता में वापसी हो रही है। इससे पहले ये सरेंडर हुआ है।

सामने आई जानकारी के अनुसार शामली पुलिस के सामने जिन 18 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया है उसमें कई गैंगस्टर है और कुछ गो तस्कर मामले में फरार चल रहे थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सरेंडर किए बदमाशों ने पुलिस के सामने जीवन में कभी अपराध नहीं करने की कसम भी खाई। 

हाथ उठाकर थाने पहुंचे और खुद को किया सरेंडर

सभी अपराधी अपना हाथ उठाकर एसएचओ के सामने पेश हुए और खुद को सरेंडर किया। सरेंडर करने वालों में सनव्वर, उम्मेद, मशरुफ, अकबर, मंजूर हसन, सलीम, नौशाद, मेहराब, नौशाद, ताहिर, सुहेब, गुलबहार, मुस्तकीम,  सलीम, नौशाद, इन्तजार, शहजाद, और अब्दुलगनी शामिल हैं। 

यह सभी थाना भवन क्षेत्र के भैसानी और मसावी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने फिलहाल सभी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है।

कुछ दिन पहले शामली में ही गैंगस्टर एक्ट में वॉन्टेड तीन आरोपियों ने एनकाउंटर के डर से सरेंडर कर दिया था। इन्होंने कैराना कोतवाली में सरेंडर किया था। 22 मार्च को भी प्रतापगढ़ में रेप के एक आरोपी के समर्पण करने की खबर आई।

पुलिस जैसे ही रेप के आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंची तो उसने सामने आकर सरेंडर कर दिया। आरोपी अन्ना पर पिछले दिनों प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में एक महिला यात्री के साथ दुष्कर्म का आरोप है। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन सुराग नहीं मिल रहा था। इसके बाद पुलिस बुलडोजर के साथ उसके घर पहुंची थी।

Web Title: Uttar Pradesh 18 criminals reached police station in Shamli, surrendered together by raising their hands

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे