Uttar Pradesh: बलरामपुर में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा की चाकुओं से गोदा?, हापुड़ में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2024 22:25 IST2024-12-14T22:25:09+5:302024-12-14T22:25:46+5:30

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।

Uttar Pradesh 16-year-old class 8 student stabbed death in Balrampur husband slits wife's throat with sharp weapon in Hapur | Uttar Pradesh: बलरामपुर में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा की चाकुओं से गोदा?, हापुड़ में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेता

सांकेतिक फोटो

Highlightsहत्या का कारण युवक द्वारा एकतरफा प्रेम बताया जा रहा है।आरोपी युवक धर्मपाल चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बलरामपुरः उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र में शनिवार को एक छात्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा शनिवार को साइकिल पर अपने गांव समदा से जा रही थी तभी गांव के धर्मपाल चौहान ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार हत्या का कारण युवक द्वारा एकतरफा प्रेम बताया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक धर्मपाल चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पत्नी की गला रेत कर  हत्या कर पति फरार, पुलिस तलाश में जुटी

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शनिवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर झगड़े के बाद पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह बाबूगढ़ क्षेत्र के मुक्तेश्वर के निवासी रमेश और उसकी पत्नी संगीता के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

तभी गुस्से में आकर रमेश ने संगीता (40) के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि वारदात के बाद से आरोपी फरार है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Web Title: Uttar Pradesh 16-year-old class 8 student stabbed death in Balrampur husband slits wife's throat with sharp weapon in Hapur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे