यूपी में महिला ने करवा चौथ का व्रत रखा और फिर पति को जहर देकर मार डाला

By रुस्तम राणा | Updated: October 21, 2024 17:03 IST2024-10-21T17:01:04+5:302024-10-21T17:03:29+5:30

कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि 32 वर्षीय शैलेश कुमार को उसकी पत्नी सविता ने जहर दे दिया, क्योंकि उसे शक था कि उसका किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है।

UP Woman Keeps Karwa Chauth Fast, Then Kills Husband By Poisoning Him | यूपी में महिला ने करवा चौथ का व्रत रखा और फिर पति को जहर देकर मार डाला

यूपी में महिला ने करवा चौथ का व्रत रखा और फिर पति को जहर देकर मार डाला

Highlightsसविता करवा चौथ की रस्म के तहत शैलेश की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रख रही थीशाम को जब सविता अपना उपवास तोड़ रही थी, तो उसका शैलेश से झगड़ा हुआइसके बाद सविता ने उसके खाने में जहर मिला दिया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश की एक महिला ने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत खत्म करने के कुछ ही घंटों बाद कथित तौर पर अपने पति को जहर देकर मार डाला। कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि 32 वर्षीय शैलेश कुमार को उसकी पत्नी सविता ने जहर दे दिया, क्योंकि उसे शक था कि उसका किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है।

उन्होंने बताया कि सविता रविवार को करवा चौथ की रस्म के तहत शैलेश की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रख रही थी और शैलेश भी सुबह से ही इसकी तैयारियों में व्यस्त था। शाम को जब सविता अपना उपवास तोड़ रही थी, तो उसका शैलेश से झगड़ा हुआ, लेकिन कुछ ही देर बाद मामला सामान्य हो गया। 

दोनों ने साथ में खाना खाया, जिसके बाद सविता ने शैलेश से पड़ोसी के घर जाकर कुछ लाने को कहा और भाग गई। शैलेश के भाई अखिलेश ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने एक वीडियो बयान भी दर्ज किया, जिसमें उसने बताया कि सविता ने उसके खाने में जहर मिला दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सविता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, "इस्माइलपुर गांव से अपराध की सूचना मिली है। महिला ने कथित तौर पर झगड़े के बाद अपने पति को जहर दे दिया। इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। मामला दर्ज कर लिया गया है, महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"

Web Title: UP Woman Keeps Karwa Chauth Fast, Then Kills Husband By Poisoning Him

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे