यूपी पुलिस एनकाउंटर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, एक-एक लाख का था इनाम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2025 10:03 IST2025-08-07T10:01:56+5:302025-08-07T10:03:07+5:30
UP Police Encounter: जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से राजू और संजय घायल हो गये।

यूपी पुलिस एनकाउंटर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, एक-एक लाख का था इनाम
UP Police Encounter: सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के मामले में वांछित एक-एक लाख रुपये के इनामी दो अभियुक्तों को बृहस्पतिवार सुबह विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकुर अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड मामले के वांछित दो अभियुक्त हरदोई-सीतापुर की सीमा से होकर गुजरने वाले हैं।
इस पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम रवाना की गई। उन्होंने बताया कि पिसावां थाना क्षेत्र में जब पुलिस जांच और घेराबंदी कर रही थी, उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध जाते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो रुकने के बजाय उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से राजू और संजय घायल हो गये। अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड में वांछित हैं। इस मामले में दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।
सीतापुर में पत्रकार को गोलियों से भूनने वाले पहुंचे जहन्नुम...
— UP POLICE NEWS (@UPPOLICE_NEWS5) August 7, 2025
पुलिस एनकाउंटर में गुरुवार की आज सुबह दोनों बदमाश ढेर...
1-1 लाख के दो इनामी कुख्यात बदमाश ढेर
नेशनल हाईवे पर पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर कर दी थी हत्या...
सनसनीखेज वारदात से समूचे यूपी में मचा था… pic.twitter.com/oWlQDFEUbf
उन्हें पिसावां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र के विकासनगर निवासी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी (36) की इसी साल आठ मार्च को मोटरसाइकिल से सीतापुर जाते हुए रास्ते में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज हेमपुर के पास गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।