यूपी का सिपाही मुंबई में कर रहा था ड्रग्स की सप्लाई, पुलिस ने 1 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 11, 2022 20:36 IST2022-05-11T20:27:08+5:302022-05-11T20:36:09+5:30

मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही अमित कुमार सिंह को उसके साथी के साथ 1 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।

UP soldier was supplying drugs in Mumbai, police arrested with drugs worth Rs 1 crore, know the whole matter | यूपी का सिपाही मुंबई में कर रहा था ड्रग्स की सप्लाई, पुलिस ने 1 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

यूपी का सिपाही मुंबई में कर रहा था ड्रग्स की सप्लाई, पुलिस ने 1 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Highlightsयूपी पुलिस के सिपाही अमित कुमार सिंह अपने दोस्त के साथ मुंबई में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी सिपाही कई साल से अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी में लिप्त थासिपाही अमित सिंह और उसका दोस्त हरमेश तो पकड़ लिये गये लेकिन तीसरा साथी अब भी फरार है

मुंबई:उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही को मुंबई पुलिस ने 1 करोड़ रुपये के मादक द्रव्यों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी यूपी पुलिस के सिपाही अमित कुमार सिंह के साथ उसके एक दोस्त हरमेश कुमार उर्फ महेंद्र सिंह को भी हिरासत में लिया है। 

जानकारी के मुताबिक आरोपी सिपाही कई साल से अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी में लिप्त था। गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए मालवानी पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को मुखबिर की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है, इन दोनों का एक तीसरा साथी भी है, जो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है और पुलिस की उसकी तलाश कर रही है। फरार तीसरे साथी का नाम संजू उर्फ ​​टिल्लू है।

मुंबई पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सिपाही अमित कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के हापुड़ नगर पुलिस थाने में तैनात है। पुलिस को आरोपी कांस्टेबल का नाम मध्य प्रदेश के एक ड्रग्स पेडलर प्रमोद कालीचरण शर्मा और पश्चिम बंगाल के तस्कर इस्माइल खान से मालूम हुआ।

कालीचरण और इस्माइल खान को मालवानी पुलिस ने पिछले महीने ही 1.67 करोड़ रुपये के मादक पदार्थों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसी समय अमित सिंह को गिरफ्तार करने के लिए अपने मुखबिरों को अलर्ट कर दिया था। 

मालवानी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक हसन मुलानी ने कहा, ''कांस्टेबल अमित कुमार और उसके दोस्त हरमेश कुमार मुंबई में ड्रग सप्लाई करने में बहुत बड़ी भूमिका निभा रहे थे। हम अमित के तीसरे दोस्त संजू उर्फ ​​टिल्लू की अभी तलाश कर रहे हैं, जिसने अमित और हरमेश को ड्रग्स दिया था।''

इसके साथ ही एएसआई हसन मुलानी ने यह भी कहा कि पुलिस मुंबई के उस शख्त की भी तलाश कर रही है, जो उनसे मुंबई में ड्रग्स की खेप लेने वाला था।

पुलिस अधिकारी हसन ने कहा, "गिरफ्तार सिपाही अमित कुमार सिंह और उसके साथी हरमेश सिंह को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: UP soldier was supplying drugs in Mumbai, police arrested with drugs worth Rs 1 crore, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे