लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में यूपी पुलिस ने विधायक अमनमणि त्रिपाठी को किया गिरफ्तार, दो SUV भी जब्त 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 5, 2020 07:15 AM2020-05-05T07:15:16+5:302020-05-05T07:15:16+5:30

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बयान में कहा कि न तो सीएम और न ही राज्य सरकार ने उत्तराखंड जाने के लिए विधायक अमनमणि त्रिपाठी को अनुमति दी है। त्रिपाठी खुद अपने कार्यों के लिए जिम्मेदार हैं।

UP Police arrested MLA Aman Mani Tripathi for allegedly violating lockdown rules | लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में यूपी पुलिस ने विधायक अमनमणि त्रिपाठी को किया गिरफ्तार, दो SUV भी जब्त 

विधायक अमनमणि त्रिपाठी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश पुलिस ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने और झूठे आधार पर उत्तराखंड के बदरीनाथ की यात्रा करने की अनुमति प्राप्त करने के लिए निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है।सोमवार शाम को त्रिपाठी और उनके छह सहयोगियों को यूपी के बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने और झूठे आधार पर उत्तराखंड के बदरीनाथ की यात्रा करने की अनुमति प्राप्त करने के लिए निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। सोमवार शाम को त्रिपाठी और उनके छह सहयोगियों को यूपी के बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। साथ ही साथ पुलिस ने दो एसयूवी भी जब्त की हैं जिसमें वे यात्रा कर रहे थे।

नजीबाबाद के सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि जब पुलिस ने उनसे लॉकडाउन के दौरान यात्रा करने के वैध दस्तावेजों के बारे में पूछा तो वे दिखाने में नाकाम रहे हैं, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। त्रिपाठी और उनके सहयोगियों को मंगलवार को बिजनौर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बयान में कहा कि न तो सीएम और न ही राज्य सरकार ने उत्तराखंड जाने के लिए विधायक अमनमणि त्रिपाठी को अनुमति दी है। त्रिपाठी खुद अपने कार्यों के लिए जिम्मेदार हैं।

बता दें, बीते दिन बदरीनाथ-केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे उत्तर प्रदेश के विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून—व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि त्रिपाठी और उनके 10 साथियों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

उन्होंने बताया कि रविवार रात टिहरी जिले के मुनि की रेती पुलिस थाने में विधायक और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें 41 ए का नोटिस जारी करने के बाद वापस जाने दिया गया। 

इससे पहले, अमनमणि अपने 10 साथियों के साथ तीन गाड़ियों के काफिले के साथ रविवार को बदरीनाथ जा रहे थे लेकिन चमोली जिला प्रशासन ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया । कारों के काफिले के चमोली की सीमा में पहुंचे जहां गौचर स्थित कोरोना जांच चौकी पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 14 दिन की पृथक-वास की अवधि पूरी न किए जाने पर जिले में प्रवेश न करने के नियमों का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया। लेकिन उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश तथा देहरादून के जिलाधिकारी की अनुमति का हवाला देकर त्रिपाठी वहां से आगे निकल गए। 

हांलांकि, बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें कर्णप्रयाग के पास अवरोधक लगा कर रोका और लौटा दिया। कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन के कारण बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने की तिथि 30 अप्रैल से 15 दिन आगे खिसकाकर 15 मई कर दी गयी है जबकि गढ़वाल हिमालय के चारधामों में से तीन धामों में कपाट खोले जाने के बावजूद तीर्थयात्रियों को आने की अनुमति नहीं है। अमनमणि चर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में सजा काट रहे पूर्व विधायक एवं बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी के बेटे हैं। 

Web Title: UP Police arrested MLA Aman Mani Tripathi for allegedly violating lockdown rules

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे