नोएडा में बावरिया गिरोह का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, लूटपाट सहित दर्जनों केस थे दर्ज

By भाषा | Updated: July 24, 2020 15:42 IST2020-07-24T15:42:35+5:302020-07-24T15:42:35+5:30

राजमार्ग पर लूटपाट को अंजाम देने वाले कुख्यात बावरिया गिरोह के बदमाश को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया गया है। कई केस बदमाश के खिलाफ दर्ज थे।

UP police arrested Bavaria gang criminal in Noida, looting cases were registered | नोएडा में बावरिया गिरोह का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, लूटपाट सहित दर्जनों केस थे दर्ज

नोएडा में बावरिया गिरोह का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

Highlightsराजमार्गों पर वाहनों को पंक्चर करके लूट को अंजाम देने वाले कुख्यात बावरिया गिरोह के बदमाश को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया गया है।हरियाणा में कई स्थानों पर राजमार्ग पर लूटपाट की है तथा वाहनों में सवार यात्रियों के साथ कुकर्म भी कर चुका है।

नोएडा: राजमार्गों पर वाहनों को पंक्चर करके लूट को अंजाम देने वाले कुख्यात बावरिया गिरोह के बदमाश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक इस बदमाश ने बताया है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा में कई स्थानों पर राजमार्ग पर लूटपाट की है तथा वाहनों में सवार यात्रियों के साथ कुकर्म भी किया है।

पश्चिमी उप्र एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप नारायण ने बताया कि एसटीएफ के एसपी राजकुमार मिश्रा और उनकी टीम को सूचना मिली की यमुना एक्सप्रेस वे सहित उत्तर प्रदेश-हरियाणा के विभिन्न राजमार्गों पर कार पंक्चर कर मुसाफिरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का बदमाश हरियाणा के पलवल में अपने साथियों के संग लूट करने की फिराक में है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ ने हरियाणा पुलिस की मदद से वहां पर छापेमारी की। साथ ही बताया कि एसटीएफ ने दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले दिनेश उर्फ दिन्ने उर्फ कमाल को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे के अलावा यूपी और हरियाणा के विभिन्न राजमार्गों पर उसने अपने साथियों के संग मिलकर गाड़ियों को रोका और वाहनों में सवार यात्रियों के साथ हथियार के बल पर मारपीट कर लूटपाट की तथा उनमें मौजूद महिलाओं एवं बच्चों के साथ दुष्कर्म भी किया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस साल 20 जनवरी को हरियाणा के केएमपी रोड पर गाड़ी पंक्चर करके उसमें सवार यात्रियों के साथ लूटपाट की थी तथा कार में मौजूद 14 वर्षीय बच्चे से दुष्कर्म किया था। इस बदमाश ने बुलंदशहर राजमार्ग पर हुए बहुचर्चित गैंगरेप के मामले में भी एसटीएफ को महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी, कुख्यात बबलू बावरिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है। जनपद अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने तीन जुलाई की रात को एक मुठभेड़ के दौरान बबलू बावरिया को मार गिराया था। 

Web Title: UP police arrested Bavaria gang criminal in Noida, looting cases were registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे