यूपी: शख्स को कुत्तों ने दौड़ाया तो उसे चोर समझ लोगों ने कर दिया आग के हवाले, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 20, 2019 04:50 IST2019-07-20T04:50:01+5:302019-07-20T04:50:01+5:30

UP: People handed over Man to fire as Dogs make him ran, two arrested | यूपी: शख्स को कुत्तों ने दौड़ाया तो उसे चोर समझ लोगों ने कर दिया आग के हवाले, दो गिरफ्तार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कुत्तों के डर से एक घर में घुसे एक दलित व्यक्ति को चोर समझकर आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शुक्रवार को बताया कि 18/19 जुलाई की रात करीब दो बजे देवा थाना क्षेत्र में सुजीत कुमार नामक व्यक्ति अपने ससुराल जा रहा था, इसी बीच रास्ते में उसे आवारा कुत्तों ने दौड़ा दिया।

उन्होंने बताया कि कुत्तों से बचने के लिये सुजीत एक घर में घुस गया और वहां मौजूद लोगों ने उसे चोर समझकर न सिर्फ मारापीटा बल्कि उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी।

इस घटना में उसकी पीठ जल गयी। उसे लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जाती है। तोमर ने बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनमें से श्रवण और उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। 

Web Title: UP: People handed over Man to fire as Dogs make him ran, two arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे