UP: मुरादाबादी कारोबारी ने SDM पर लगाया गंभीर आरोप, कहा 2.68 लाख का फर्नीचर खरीदा, पैसे मांगने पर धमकाया-बुलडोजर से गिरवाया घर की दीवार

By आजाद खान | Updated: July 16, 2022 15:15 IST2022-07-16T15:10:19+5:302022-07-16T15:15:04+5:30

पीड़ित द्वारा पैसे मांगने पर एसडीएम के साथ उसके चपरासी ने भी धमकाया है। एसडीएम की चपरासी ने कहा, 'चुप हो जाओ नहीं तो बर्बाद कर दिए जाओगे।'

UP Moradabadi businessman serious allegations SDM bought furniture 2.68 lakhs threatened demolished house wall bulldozer | UP: मुरादाबादी कारोबारी ने SDM पर लगाया गंभीर आरोप, कहा 2.68 लाख का फर्नीचर खरीदा, पैसे मांगने पर धमकाया-बुलडोजर से गिरवाया घर की दीवार

UP: मुरादाबादी कारोबारी ने SDM पर लगाया गंभीर आरोप, कहा 2.68 लाख का फर्नीचर खरीदा, पैसे मांगने पर धमकाया-बुलडोजर से गिरवाया घर की दीवार

Highlightsमुरादाबाद के एक कारोबारी ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए है। एसडीएम पर फर्नीचर खरीदने के बाद पैसे नहीं देने का आरोप लगा है। पीड़ित के पैसे मांगने पर एसडीएम द्वारा धकमकी देने और घर पर बुलडोजर भेजने की भी बात सामने आई है।

लखनऊ: यूपी के मुरादाबाद में एक एसडीएम पर यह आरोप लगा है फर्नीचर खरीदने पर कारोबारी द्वारा पैसे मांगने पर एसडीएम ने उसके घर पर बुलडोजर भेजवा दिया है। बताया जा रहा है कि एसडीएम ने कथित तौर पर कुल 2.68 लाख का फर्नीचर खरीदा था और जब पैसे देने का समय आया तो वे इस बात से मुकर गए। 

यही नहीं एसडीएम और उनके चपरासी को पीड़ित को धमकाने का भी आरोप लगा है। पीड़ित द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत करने के बाद इस मामले की जांच की जा रही है। मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, आरोपी एसडीएम ने पीड़ित जाहिद अहमद के शो रूम से जनवरी में 1.48 लाख रुपए के फर्नीचर ले गए थे। इसके बाद जुलाई में एसडीएम दोबारा पीड़ित के शो रूम में आए और इस बार 1.19 लाख रुपए का बिल बना था। 

एसडीएम ने इस फर्नीचर को उनकी बेटी हरदोई के डिप्टी जेलर अलका वर्मा को भेजने को कहा जिसे पीड़ित ने भेज दिया था। इसके बाद इन दोनों बिल को लेकर जब जाहिद अहमद एसडीएम के पास गए और पैसे मांगे तो उन्होंने फर्नीचर लेने की बात से इन्कार कर दिया और बर्बाद करने की धमकी दे डाली। 

शिकायत करने पर एसडीएम की चपरासी ने भी दी धमकी

पीड़ित जाहिद अहमद ने बताया कि जब वे इस मामले की शिकायत बड़े अधिकारियों से की तो इसके बाद एसडीएम के चपरासी ने भी उन्हें धमकी दे डाली थी। एसडीएम की चपरासी ने कहा, 'चुप हो जाओ नहीं तो बर्बाद कर दिए जाओगे।' इस तरीके से बात आगे नहीं बढ़ने के लिए पीड़ित को धमकाया जा रहा था। 

एसडीएम ने पीड़ित के घर भेजा बुलडोजर

मामले में पीड़ित जाहिद अहमद ने यह आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद 12 जुलाई को उनका घर गिराने के लिए एसडीएम ने तहसीलदार को भेजा और साथ में बुलडोजर भी भेजा था। आरोप है कि बुलडोजर ने घर की एक दीवार भी गिरा दी है। 

अन्त में गुरुवार को पीड़ित ने फिर से सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की जिसके बाद आरोपी एसडीएम के खिलाफ की गई शिकायत पर कमिश्नर आन्‍जनेय कुमार ने संज्ञान लिया और डीएम को जांच के निर्देश दिए। मामले में एक हफ्ता में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। 

प्रियंका गांधी ने भी कसा है तंज

मामले में बोलते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है और योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, "अगर बुलडोजर कानून, कानून के राज की जगह ले लेता है, तो कानून के राज में इस तरह की गिरावट तय है।"

Web Title: UP Moradabadi businessman serious allegations SDM bought furniture 2.68 lakhs threatened demolished house wall bulldozer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे