UP Ki Taja Khabar: चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में लगी आग की चपेट में आने से बच्ची की मौत, तीन झुलसे

By भाषा | Published: April 17, 2020 02:35 PM2020-04-17T14:35:49+5:302020-04-17T14:35:49+5:30

प्रतापगढ़ के गोतनी कस्बे में चूल्हे की चिंगारी से अचानक छप्पर में आग लगने के बाद एक बच्ची घर में ही फंस गई। इसके बाद आग में गंभीर तरह से झुलसी बच्ची ने प्रयागराज अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

UP Ki Taja Khabar: The girl died due to a fire in the shed, three scorched | UP Ki Taja Khabar: चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में लगी आग की चपेट में आने से बच्ची की मौत, तीन झुलसे

चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में लगी आग

Highlightsगांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। बच्ची को बचाने के लिए आए 3 अन्य लोग गंभीर तरह से झुलस गए।

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर मानिकपुर थाना क्षेत्र के गोतनी कस्बे में एक घर के छप्पर में शुक्रवार दोपहर आग लग जाने से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग झुलस गए। थाना प्रभारी निरीक्षक दूधनाथ यादव ने बताया कि गोतनी कस्बे में संदीप सोनकर के घर में चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई।

संदीप की बेटी लक्ष्मी (तीन वर्ष) इस आग में फंस गई। शोर-गुल सुनकर इकबाल (40), शानू (20) और ननभइया (25) उसे बचाने आए। उन्होंने बताया कि इस दौरान बच्ची और उसे बचाने आए तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया।

चारों लोगों को उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मी की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। यादव ने बताया कि प्रयागराज ले जाते समय लक्ष्मी की रास्ते में मौत हो गयी। अन्य तीन लोगों का उपचार चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है ।  

Web Title: UP Ki Taja Khabar: The girl died due to a fire in the shed, three scorched

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे