UP Ki Taja Khabar: लड़की का मोबाइल छीन कर घर वालों ने फेंका, नाराज प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दे दी अपनी जान
By भाषा | Updated: May 2, 2020 15:28 IST2020-05-02T15:28:46+5:302020-05-02T15:28:46+5:30
चौरी थाना प्रभारी सूर्यभान ने बताया की संदीप राजभर (22) और उसी गाँव की काजल राजभर (21) एक दूसरे से प्रेम करते थे, जिसका दोनों के घर वाले विरोध करते थे।

UP Ki Taja Khabar: लड़की का मोबाइल छीन कर घर वालों ने फेंका, नाराज प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दे दी अपनी जान
भदोही: जिले के चौरी थाना इलाके के कंधिया रेलवे क्रॉसिंग पर एक प्रेमी युगल ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक प्रेमी युगल जौनपुर जिले के हीरा पट्टी गाँव का है। चौरी थाना प्रभारी सूर्यभान ने बताया की संदीप राजभर (22) और उसी गाँव की काजल राजभर (21) एक दूसरे से प्रेम करते थे, जिसका दोनों के घर वाले विरोध करते थे।
शुक्रवार को दोनों मोबाइल पर बात कर रहे थे तभी लड़की के घर वालों ने उसका फोन छीन कर फेंक दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रेमी युगल शुक्रवार दोपहर घर से निकल गए और दोनों ने एक मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया दोनों के पास से तीन मोबाइल मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो व्यक्तियों ने की आत्महत्या
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि फुगना गांव निवासी फरहत अली (45) ने अपने घर में खुद को पिस्तौल से गोली मार ली। उन्होंने कहा कि एक अन्य घटना में डूंगर गांव निवासी सुधीर कुमार ने आत्महत्या कर ली।
इसी बीच खतौली क्षेत्र में एक गांव में एक युवक ने सेनिटाइजर पी लिया जिसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान संभवत: शराब न मिलने के कारण युवक ने सेनिटाइजर पी लिया था।