यूपीः फर्जी वसूली के मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जमानत, 10 जनवरी को अगली सुनवाई

By भाषा | Published: November 17, 2018 12:12 AM2018-11-17T00:12:51+5:302018-11-17T00:12:51+5:30

इन मामलों में एक मामला 22 सितंबर, 2008 का था जिसमें मौर्य पर आरोप था कि उन्होंने दुर्गा पूजा के नाम पर एक फर्जी पैड छपवाकर वसूली की थी।

UP: In the case of fake recovery, Deputy CM Keshav Prasad Maurya bail, next hearing on January 10 | यूपीः फर्जी वसूली के मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जमानत, 10 जनवरी को अगली सुनवाई

यूपीः फर्जी वसूली के मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जमानत, 10 जनवरी को अगली सुनवाई

प्रयागराज, 16 नवंबर (भाषा): एमपी-एमएलए न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को तीन मामलों में आज जमानत दे दी। न्यायालय ने मौर्य के खिलाफ वारंट जारी किया था। एमपी-एमएलए न्यायालय के अधिवक्ता एस.एन. नसीम ने संवाददाताओं को बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ तीन मुकदमों की आज तारीख लगी थी। मौर्य ने न्यायालय में जमानत की अर्जी दाखिल की थी जिसे न्यायालय ने मंजूर कर लिया।

उन्होंने बताया कि इन मामलों में एक मामला 22 सितंबर, 2008 का था जिसमें मौर्य पर आरोप था कि उन्होंने दुर्गा पूजा के नाम पर एक फर्जी पैड छपवाकर वसूली की थी। इस मामले में मौर्य पर 420, 467 और 468 धारा के तहत मुकदमा कायम हुआ था। इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी, 2019 को होगी।

न्यायालय परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा, “सार्वजनिक जीवन में काम करते हुए बहुत सारे मुकदमे हमारे खिलाफ लिखे गए थे। विशेष अदालत बनाए जाने के कारण इसकी निरंतर सुनवाई हो रही है।” 

उन्होंने कहा, “आज तीन ऐसे मामले थे जिसमें जमानत नहीं थी। हमारे वकीलों ने न्यायिक प्रक्रिया पूरी की है और जब भी अदालत हमें आने के लिए कहेगी, हम आएंगे। हमारे खिलाफ कई ऐसे मुकदमे हैं जो साजिश के तहत लिखे गए और कुछ आंदोलन के कारण लिए गए।”

Web Title: UP: In the case of fake recovery, Deputy CM Keshav Prasad Maurya bail, next hearing on January 10

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे