UP Crime: नौकरी की तलाश में फिरोजाबाद से गुरुग्राम आई थी युवती, बेरहमी से हत्यारे ने किया कत्ल, सड़ी-गली हालत में मिला शव

By अंजली चौहान | Updated: August 15, 2024 13:24 IST2024-08-15T13:24:35+5:302024-08-15T13:24:40+5:30

UP Crime: पुलिस ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से नौकरी की तलाश में गुरुग्राम आई 22 वर्षीय लड़की की भोंडसी इलाके में हत्या कर दी गई।

UP Crime women had come to Gurugram from Firozabad in search of a job brutally murdered dead body was found in a rotten condition | UP Crime: नौकरी की तलाश में फिरोजाबाद से गुरुग्राम आई थी युवती, बेरहमी से हत्यारे ने किया कत्ल, सड़ी-गली हालत में मिला शव

UP Crime: नौकरी की तलाश में फिरोजाबाद से गुरुग्राम आई थी युवती, बेरहमी से हत्यारे ने किया कत्ल, सड़ी-गली हालत में मिला शव

UP Crime: आज के दौर में नौकरी की तलाश में युवाओं का दूसरे शहर या देश जाना बहुत आम बात है। रोजाना हजारों लोग अच्छी नौकरी के लिए अपना शहर बदलते हैं लेकिन इस चलन के साथ-साथ वह पाते हैं अकेलापन और अपराध का काला साया। जी हां, हम सभी ने आए दिन ये खबरें पढ़ी होगी कि किसी शहर का नागरिक दूसरे शहर में हादसे का शिकार होकर मृत पाया गया।

ये बेहद दर्दनाक है कि सपने सजाई आंखे जो किसी शहर आती है वहां हमेशा के लिए बंद हो जाती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गुरुग्राम शहर का है। टेक कंपनियों से भरा गुरुग्राम जहां लाखों लोग नौकरियां करते हैं, वहां एक युवती की हत्या ने सनसनी मचा दी है। 

फिरोजाबाद की 22 वर्षीय एक लड़की, जो नौकरी की तलाश में गुरुग्राम आई थी, भोंडसी इलाके में मृत पाई गई है। पुलिस का कहना है कि मृतका का शव भोंडसी थाना क्षेत्र के घमरोज टोल प्लाजा के पास खाली जमीन में मिला। पीड़िता की पहचान फिरोजाबाद के सुदामा नगर की रहने वाली मुस्कान के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की पहचान बुधवार को उसके परिजनों के गुरुग्राम पहुंचने के बाद हुई। पुलिस ने कहा कि 12 अगस्त को उन्हें एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें भोंडसी इलाके में एक सड़ी-गली लाश मिलने की सूचना दी गई थी, जिसके बाद फोरेंसिक टीमों को मौके पर भेजा गया था।

शव के सड़ी गली हालत में होने के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

भोंडसी थाने के एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि बुधवार को पीड़िता के परिजन गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने गुरुग्राम पहुंचे मृतक की मां गीता देवी ने बताया कि मुस्कान कुछ दिन पहले नौकरी की तलाश में भोंडसी में अपने दोस्त के घर आई थी।

जब दोस्त से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मुस्कान 10 अगस्त की रात को उसके घर से चली गई थी, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन हत्या के कारणों और हत्यारे का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। 

Web Title: UP Crime women had come to Gurugram from Firozabad in search of a job brutally murdered dead body was found in a rotten condition

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे