यूपी में 16 साल के लड़के के साथ हैवानियत, 3 शख्स ने मिलकर कंप्रेसर से नाबालिग के निजी पार्ट में भरी हवा, मौत

By अनुराग आनंद | Published: March 10, 2021 08:52 AM2021-03-10T08:52:08+5:302021-03-10T08:55:54+5:30

उत्तर प्रदेश में एक नाबालिग लड़के के मलाशय में तीन लोगों ने एयर कंप्रेसर की मदद से हवा भर दी, जिसके बाद नाबालिग की मौके पर मौत हो गई। 

UP brutality: 16-year-old boy suffers slow, agonising death after air pumped into his rectum by 3 men | यूपी में 16 साल के लड़के के साथ हैवानियत, 3 शख्स ने मिलकर कंप्रेसर से नाबालिग के निजी पार्ट में भरी हवा, मौत

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमृतक नाबालिग के पिता की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने बताया कि आरोपियों के साथ नाबालिग एक राइस मिल में साथ काम करता था।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक 16 वर्षीय लड़के के साथ कुछ लोगों ने अमानवीय व्यवहार किया, जिसके बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई।

मिल रही जानकारी के अनुसार, तीन लोगों ने कथित तौर पर एक एयर कंप्रेसर की मदद से उसके मलाशय में हवा भर दी, जिससे पीड़ित नाबालिग की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में यह भीषण हादसा हुआ है।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, नाबालिग लड़का एक चावल मिल में काम करता था। नाबालिग के पिता पीलीभीत के ही पुरानपुर कोतवाली क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को 4 मार्च को बताया कि राईस मिल पर काम करने वाले तीन मजदूरों ने मिलकर नाबालिग लड़के के मलाशय में एयर कंप्रेसर की मदद से हवा भर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

4 मार्च को साथ काम करने वाले तीन आरोपियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया- 

पीड़ित के पिता ने बताया कि 4 मार्च को जब नाबालिग भोजन कर रहा था, इसी समय तीन आरोपी अमित, सूरज और कमलेश ने मिलकर उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया। 

किशोर के साथ इस तरह के अमानवीय व्यवहार किए जाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर नाबालिग का इलाज करने में विफल रहे।

इसके बाद, उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां दो दिनों तक भर्ती रहने के बाद नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने केस दर्ज कर 2 आरोपी को किया गिरफ्तार 

शनिवार को नाबालिग की मौत के बाद, उसके पिता ने पीलीभीत जिले के ही रहने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 304 (हत्या के लिए दोषी नहीं होने के कारण हत्या) के तहत मामला दर्ज किया।

इनमें से दो को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित के शरीर में हवा क्यों पंप से भरी, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Web Title: UP brutality: 16-year-old boy suffers slow, agonising death after air pumped into his rectum by 3 men

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे