आजमगढ़ में स्कूल जाती लड़की को अगवा कर गैंगरेप, प्रिंसिपल ने कक्षा में बैठने पर लगाई थी रोक, अब सामने आई ये बात
By पल्लवी कुमारी | Updated: September 24, 2019 09:59 IST2019-09-24T09:59:56+5:302019-09-24T09:59:56+5:30
स्कूल के प्रिंसिपल ने खुद पर लगाए सारे आरोपों को खारिज किया। उन्होंने दावा किया, ''जब तक मामला सुलझ नहीं जाता, तब तक छात्रा से घर पर ही रहने को कहा था, क्योंकि मेरा स्कूल कोई सरकारी स्कूल नहीं है।''

प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक छात्रा को स्कूल जाते वक्त दो बदमाशों ने अगवा कर गैंगरेप को अंजाम दिया था। जिसके बाद पीड़िता को एक सुनसान इलाके में छोड़ कर भाग गये थे। घटना 19 सितंबर की है। लेकिन अब इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने गैंगरेप पीड़िता को कक्षा में बैठने से मना कर दिया है। स्कूल प्रिंसिपल ने छात्रा को क्लास अटेंड करने से इसलिए मना किया है, क्योंकि वह एक गैंगरेप पीड़िता है। मामले की सूचना मिलते ही आजमगढ़ के जिला मैजिस्ट्रेट ने स्कूल के फैसले की जांच कराने का आदेश दिया है। पुलिस ने गैंगरेप मामले में दोनों आरोपियों को 23 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक 19 सितंबर को जब छात्रा स्कूल जा रही थी तो दो बदमाशों ने उसे एसयूवी गाड़ी में जबरन खींच लिया था। रेप करने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को किसी सुनसान जगह पर छोड़ दिया था। पीड़िता हिम्मत कर पास की दुकान में पहुंची और सबको घटना के बारे में बताया। पुलिस के मुताबिक घटना के तीन दिन बाद पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
पीड़िता को रेप की घटना के बाद स्थानीय लोग स्कूल लेकर पहुंच गये थे तो वहां प्रिंसिपल ने स्कूल में पीड़िता को आने से मना कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को देने की बजाय प्रिंसिपल ने पीड़िता के परिजनों को फोन कर कहा कि वह यहां से अपनी बच्ची को ले जाये और दोबार स्कूल ना भेजे। स्थानीय लोगों के मुताबिक पीड़िता को जब स्कूल लाया गया था तो उसके कपड़े खून से लथपथ थे।
स्कूल के प्रिंसिपल ने खुद पर लगाए सारे आरोपों को खारिज किया। उन्होंने दावा किया, ''जब तक मामला सुलझ नहीं जाता, तब तक छात्रा से घर पर ही रहने को कहा था। मैं राज्य सरकार से संबद्धित स्कूल नहीं चला रहा हूं। यह एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर है, जिसमें सुविधाओं की भी कमी है।''
Azamgarh: A minor was allegedly abducted from outside her school&gang-raped by 2 men on September 19. Police say,''FIR has been registered and the 2 accused have been arrested in the case. The girl's name has not been struck off from school, these were all rumours.'' (23.09) pic.twitter.com/INWn0SsQre
— ANI UP (@ANINewsUP) September 24, 2019
जांच के बाद ये कहा गया है कि स्कूल से पीड़िता को नहीं निकाला गया है। पुलिस की ओर से अधिकारिक बयान में कहा गया है कि ये सब बस एक अफवाह था।