यूपी ATS के कमांडो ने हेडक्‍वार्टर में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी, सामने आ रही है ये वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 8, 2019 13:27 IST2019-10-08T13:27:26+5:302019-10-08T13:27:26+5:30

उत्तर प्रदेश के एसटीएस कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार यादव को आखिर बार पत्नी से फोन पर बात करते हुए झगड़ा करते देखा गया था।

UP: ATS constable shoots himself dead in ATS headquarters | यूपी ATS के कमांडो ने हेडक्‍वार्टर में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी, सामने आ रही है ये वजह

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।एटीएस कमांडो की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

उत्तर प्रदेश के एसटीएस कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार यादव ने मंगलवार( 8 अक्टूबर) को एटीएस मुख्‍यालय में आत्महत्या कर ली।  बृजेश कुमार यादव ने एटीएस मुख्‍यालय में अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से दाईं कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी की। इससे मौके पर उनकी मौत हो गई। 40 वर्षीय बृजेश कुमार यादव के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज (8 अक्टूबर) सुबह बृजेश कुमार यादव को सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में गोरखपुर जाना था। गोरखपुर में उसका घर भी था। घटना सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के एटीएस मुख्यालय की है। 

बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल ने बृजेश कुमार यादव को आखिर बार पत्नी से फोन पर बात करते हुए झगड़ा करते देखा गया था। आत्महत्या के पीछे घरेलू कलह की वजह बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं की है। 

सूचना मिलने पर लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: UP: ATS constable shoots himself dead in ATS headquarters

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे