यूपी: हत्या करने के बाद पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर थाने जा रहा था युवक, गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 1, 2020 18:45 IST2020-02-01T18:45:10+5:302020-02-01T18:45:10+5:30

यूपी: हत्या करने के बाद पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर थाने जा रहा था युवक, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के बहादुरपुर गांव में शनिवार दोपहर एक युवक ने पहने पत्नी की हत्या की और फिर उसका कटा हुआ सिर लेकर पैदल ही थाने जाने लगा। हालांकि स्थानीय लोगों से इस मंजर की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद दिनदहाड़े घर से बाहर लाकर उसका गला काट दिया और उसे लेकर जहांगीराबाद थाने की ओर जाने लगा। पुलिस ने उसे रास्ते में ही कादिरपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि बहादुरपुर गांव के निवासी अखिलेश रावत की दो वर्ष पहले शादी हुई थी। उसकी एक बेटी थी, जिसकी बीमारी के चलते मौत हो गई थी।
शनिवार अपराह्न करीब पौने दो बजे युवक और उसकी पत्नी रजनी (25) के बीच झगड़ा हुआ। युवक पत्नी को पीटते हुए घर के बाहर लाया और धारदार हसिया से उसका गला काट दिया। इसके बाद वह रजनी का कटा हुआ सिर लेकर जहांगीराबाद थाने की ओर पैदल ही जाने लगा। युवक को देख पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने बताया कि इसकी सूचना मिलने के आधे घंटे के भीतर पुलिस ने उसे कादिरपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। युवक करीब डेढ़ किलो मीटर तक कटा हुआ सिर हाथ में लेकर चलता रहा। एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘घटना की जानकारी मिली है। मैं खुद वहां जा रहा हूं।’’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच जा रही है।