UP Ki Taja Khabar: प्रयागराज में प्रोफेसर और 16 विदेशी जमातियों सहित 30 अरेस्ट, तबलीगी जमात से जुडे़ 54 विदेशी नागरिक को जेल

By भाषा | Updated: April 21, 2020 18:21 IST2020-04-21T18:12:32+5:302020-04-21T18:21:31+5:30

उत्तर प्रदेश में सरकार एक्शन में है। प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सहित 30 लोग को पुलिस ने अरेस्ट किया है। वहीं सहारनपुर में तबलीगी जमात से जुडे़ 54 विदेशी नागरिकों को जेल भेज दिया गया है।

UP 30 arrests including professors and 16 foreign depositors in Prayagraj, 54 foreign nationals belonging to Tabligi Jamaat jailed | UP Ki Taja Khabar: प्रयागराज में प्रोफेसर और 16 विदेशी जमातियों सहित 30 अरेस्ट, तबलीगी जमात से जुडे़ 54 विदेशी नागरिक को जेल

इंडोनेशियाई लोगों में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित था जिसका इलाज कोटवा बनी में किया गया। (file photo)

Highlightsशिवकुटी पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर थाने में रखा है, जबकि अन्य लोगों को पृथकवास केंद्र में रखा गया है। आरोपियों में इंडोनेशिया के सात लोग, थाइलैंड के नौ लोग, केरल और पश्चिम बंगाल का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

प्रयागराजः जिले की पुलिस ने सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद सहित 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें 16 विदेशी जमाती भी शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने आज बताया कि विदेशी जमातियों में शामिल सात इंडोनेशियाई नागरिकों को प्रोफेसर शाहिद ने अब्दुल्ला मस्जिद में ठहराने की सिफारिश की थी और इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी को विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने, षड़यंत्र में शामिल होने और मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शिवकुटी पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर थाने में रखा है, जबकि अन्य लोगों को पृथकवास केंद्र में रखा गया है।

श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इंडोनेशिया के सात लोग, थाइलैंड के नौ लोग, केरल और पश्चिम बंगाल का एक-एक व्यक्ति शामिल है। इंडोनेशियाई लोगों में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित था जिसका इलाज कोटवा बनी में किया गया।

पुलिस ने इस मामले में अब्दुल्ला मस्जिद और करेली के हेरा मस्जिद से जुड़े कई लोगों को भी गिरफ्तार किया है। थाइलैंड के नौ लोग करेली के हेरा मस्जिद में रुके थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में विदेशी नागरिकों के साथ प्रोफेसर सहित कई अन्य लोग भी शामिल हुए थे।

प्रोफेसर ने जमात में शामिल होने की बात पुलिस से छिपाई। इसके अलावा, उसने लॉकडाउन के दौरान अब्दुल्ला मस्जिद में सात इंडोनेशियाई जमातियों को ठहराने की मुतवल्ली से सिफारिश की थी। पुलिस अधीक्षक (नगर) ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि ये सभी विदेशी पर्यटक वीजा पर भारत आए थे, लेकिन यहां धर्म प्रचार के कार्य में लगे थे।

सहारनपुर जिले में तबलीगी जमात से जुडे़ 54 विदेशी नागरिकों को जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (शहर) विनीत भटनागर ने बताया कि जेल भेजे गए ये 54 लोग सूडान और इंडोनेशिया से आए हैं। भटनागर ने बताया कि ये लोग पर्यटन वीजा पर भारत आये थे लेकिन ये यहां धार्मिक प्रचार प्रसार में लगे थे।

उन्होंने बताया कि इन लोगों पर वीजा पासपोर्ट उल्लंघन सहित विभिन्न आरोपों के चलते भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 270, महामारी अधिनियम, विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। भटनागर ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर इन लोगों को पृथकवास में भेजा गया था जिसकी अवधि पूरी होने पर इन्हें अदालत मे आदेश पर जिला कारागार के करीब बनाई गई अस्थायी जेल में भेजा गया है। 

 

English summary :
Superintendent of Police (city) Brijesh Kumar Srivastava said today that seven Indonesian citizens involved in foreign deposits were recommended by Professor Shahid to stay in Abdullah Mosque and its information was not given to the police.


Web Title: UP 30 arrests including professors and 16 foreign depositors in Prayagraj, 54 foreign nationals belonging to Tabligi Jamaat jailed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे