यूपी: भाई का एक्सीडेंट हो गया है.. कहकर युवती को गाड़ी में बैठाकर किया गैंगरेप, सुनसान इलाके में फेंका

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 5, 2019 11:35 IST2019-12-05T11:27:18+5:302019-12-05T11:35:02+5:30

पुलिस ने बुधवार को बताया कि युवती के साथ चार दरिदों ने बलात्कार किया और उसे एक सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गए। 

UP: 20-year-old Firozabad Girl gangraped by four men and thrown at secluded spot | यूपी: भाई का एक्सीडेंट हो गया है.. कहकर युवती को गाड़ी में बैठाकर किया गैंगरेप, सुनसान इलाके में फेंका

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपीड़िता मूलरूप से आगरा की रहने वाली बताई जा रही है। युवती हरि पर्वत पुलिस थाना इलाके के अंतर्गत स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए जा रही थी तभी एक आरोपी उसके पास आया और कहा कि आपके भाई के साथ दुर्घटना हो गई है।आरोपी ने यह कहकर युवती को अपनी कार में बैठा लिया। 

देशभर को झकझोरने वाले हैदराबाद के दिशा रेप-हत्याकांड के बाद कई स्तर पर मुहिम और आंदोलन चलाए जा रहे हैं लेकिन और महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध थम नहीं रहे हैं। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक रेप पीड़िता को जहां जिंदा जलाया गया तो वहीं, फिरोजाबाद की एक 20 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसे सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। 

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, पुलिस ने बुधवार को बताया कि युवती के साथ चार दरिदों ने बलात्कार किया और उसे एक सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गए। 

पीड़िता मूलरूप से आगरा की रहने वाली बताई जा रही है। युवती हरि पर्वत पुलिस थाना इलाके के अंतर्गत स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए जा रही थी तभी एक आरोपी उसके पास आया और कहा कि आपके भाई के साथ दुर्घटना हो गई है। आरोपी ने यह कहकर युवती को अपनी कार में बैठा लिया। 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती को एतमादपुर इलाके में ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता के साथ वारदात तो अंजाम देने के बाद उसे एक सुनसान इलाके में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पीड़िता को पचोखरा पुलिस थाने के अंतर्गत लगने वाले गालिब गांव में एक सुनसान इलाके में फेंका था।

बता दें देशभर में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर गुस्सा है लेकिन उसका असर होता नहीं दिख रहा है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव की रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है।

Web Title: UP: 20-year-old Firozabad Girl gangraped by four men and thrown at secluded spot

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे