यूपी: बुलंदशहर में मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात बावरिया गिरोह का सवा लाख रुपये का इनामी बदमाश

By भाषा | Updated: February 20, 2023 11:01 IST2023-02-20T10:56:35+5:302023-02-20T11:01:38+5:30

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने रविवार देर रात सवा लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया। मारा गए बदमाश का नाम साहब सिंह उर्फ सुनील सिंह है। वह बावरिया गिरोह से जुड़ा हुआ था।

UP: 1.25 lakh prize crook of notorious Bawariya gang killed in encounter in Bulandshahr | यूपी: बुलंदशहर में मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात बावरिया गिरोह का सवा लाख रुपये का इनामी बदमाश

यूपी में सवा लाख रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर (फाइल फोटो)

Highlightsबुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना इलाके में मुठभेड़ में मारा गया इनामी बदमाश।मारे गए बदमाश की शिनाख्त कुख्यात बावरिया गिरोह के सदस्य साहब सिंह उर्फ सुनील सिंह के तौर पर हुई है।इस मुठभेड़ के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुलंदशहर: बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना इलाके में रविवार देर रात उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान सवा लाख रुपये के इनामी बदमाश साहब सिंह को मार गिराया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया रविवार देर रात थाना गुलावठी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम की एक अपराधी के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें अपराधी मारा गया। उसकी शिनाख्त फिरोजाबाद जिला निवासी कुख्यात बावरिया गिरोह के सदस्य साहब सिंह उर्फ सुनील सिंह के तौर पर हुई है।

बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था सुनील सिंह

उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) (नोएडा यूनिट) कुलदीप नारायण ने बताया कि कुख्यात बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी।

उन्होंने बताया, ‘‘रविवार रात को टीम को सूचना मिली कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश आ रहे हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को कुछ बदमाश आते दिखे। जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस की जबाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश पर गोंडा जिले से संबंधित एक मामले में एक लाख रुपये का इनाम तथा बुलंदशहर के एक मामले में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

उसके ऊपर अब तक छह मुकदमों की जानकारी मिली है, जिसमें डकैती और डकैती के दौरान हत्या जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: UP: 1.25 lakh prize crook of notorious Bawariya gang killed in encounter in Bulandshahr

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे