उन्नाव पीड़िता की कब्र पर प्रशासन बना रहा चबूतरा, पिता ने कहा- जब तक मांगे पूरी नहीं हो जातीं, नहीं बनने देंगे

By भाषा | Updated: December 10, 2019 13:01 IST2019-12-10T13:01:52+5:302019-12-10T13:01:52+5:30

मृतका के पिता नौकरी, शस्‍त्र लाइसेंस और आवास की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रशासन दे चुका है, कांग्रेस नेत्री पूर्व सांसद अन्‍नू टण्‍डन ने पांच लाख रुपये की सहायता और समाजवादी पार्टी ने एक लाख रुपये की सहायता दी है।

Unnao Rape Victim Memorial Platform Construction Stopped as Victim Family oppose is demanding Compensation | उन्नाव पीड़िता की कब्र पर प्रशासन बना रहा चबूतरा, पिता ने कहा- जब तक मांगे पूरी नहीं हो जातीं, नहीं बनने देंगे

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपीड़िता के पिता ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जातीं, तब तक निर्माण नहीं कराने दिया जायेगा। जिला अस्‍पताल में इलाज करवा रही पीड़िता की बड़ी बहन ने कहा कि मांगे समय से पूरी नहीं होने पर आत्‍मदाह करेंगे।

उत्तर प्रदेश के उन्‍नाव जिले बिहार थाना क्षेत्र में जिंदा जलायी गई दुष्‍कर्म पीड़िता की कब्र पर प्रशासन द्वारा करवाए जा रहे चबूतरे के निर्माण का परिजनों ने विरोध किया और कब्र पर लगायी गयी ईंटों को उखाड़ फेंका।

प्रशासन ने सोमवार शाम कब्र पर निर्माण कार्य शुरू कराया था। बिहार थाना प्रभारी विकास पांडेय ने बताया कि परिजनों के विरोध के बाद निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है, कब्र पर भी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है।

वहीं, पीड़िता के पिता ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जातीं, तब तक निर्माण नहीं कराने दिया जायेगा। जिला अस्‍पताल में इलाज करवा रही पीड़िता की बड़ी बहन ने कहा कि मांगे समय से पूरी नहीं होने पर आत्‍मदाह करेंगे।

मृतका के पिता नौकरी, शस्‍त्र लाइसेंस और आवास की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रशासन दे चुका है, कांग्रेस नेत्री पूर्व सांसद अन्‍नू टण्‍डन ने पांच लाख रुपये की सहायता और समाजवादी पार्टी ने एक लाख रुपये की सहायता दी है।

इस मामले के एक आरोपी शुभम की मां ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। गौरतलब है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 23 वर्षीय युवती को गुरुवार तड़के (पांच दिसंबर) रेलवे स्टेशन जाते वक्त रास्ते में पांच आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया था। आरोपियों में से दो के खिलाफ पीड़िता ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया था।

Web Title: Unnao Rape Victim Memorial Platform Construction Stopped as Victim Family oppose is demanding Compensation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे