उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CBI ने सौंपी स्टेटस रिपोर्ट, जानें इस घटना से जुड़ी अहम बातें

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 19, 2019 08:17 IST2019-08-19T08:17:03+5:302019-08-19T08:17:03+5:30

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामला: महिला के साथ कथित रूप से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने चार जून 2017 को और तीन अन्य लोगों ने 11 जून 2017 को रेप किया था। लड़की उस वक्त नाबालिग थी।

Unnao rape survivor accident case supreme court today hearing, CBI File Status Report and Seeks week time to Finish Probe | उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CBI ने सौंपी स्टेटस रिपोर्ट, जानें इस घटना से जुड़ी अहम बातें

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CBI ने सौंपी स्टेटस रिपोर्ट, जानें इस घटना से जुड़ी अहम बातें

Highlightsउत्तर प्रदेश विधानसभा के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। कोर्ट ने इससे पहले सीबीआई की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उसने जांच पूरी करने के लिये 30 दिन का समय मांगा था।

उन्नाव रेप पीड़िता के मामले में आज( 19 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। रोड एक्सीडेंट मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने सुप्रीम कोर्ट में केस की स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है। सीबीआई ने कोर्ट से जांच के लिए अधिक समय की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने एक अगस्त को मामले की सुनवाई करते हुये सीबीआई को जांच के लिए 14 दिनों का वक्त दिया था। इस हादसे की जांच के लिए सीबीआई ने 20 लोगों की एक टीम बनाई थी। इस मामले में सीबीआई ने मुख्य आरोपी बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बनाया है।  

जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा के समक्ष सीबीआई ने यह आवेदन किया जो उस मामले की सुनवाई कर रहे हैं जिसमें शुभम सिंह, नरेश तिवारी और ब्रजेश सिंह यादव आरोपी हैं। महिला के साथ दो अलग-अलग मामलों में 2017 में बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और तीन अन्य लोगों ने कथित तौर पर रेप किया। घटना के समय वह नाबालिग थी।

कोर्ट ने इससे पहले सीबीआई की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उसने जांच पूरी करने के लिये 30 दिन का समय मांगा था। कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह 17 अगस्त तक मामले में स्थिति रिपोर्ट दायर करे। 

उन्नाव रेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ रेप, पॉक्सो, अपहरण की धाराओं में आरोप तय किए हैं। इससे पहले कोर्ट की ओर से जारी प्रोडक्शन वारंट के बाद कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद कोर्ट ने सेंगर को तिहाड़ जेल भेज दिया था।

जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 28 जुलाई 2019 को कार-ट्रक की टक्कर में 19 साल की पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। इस हादसे में पीड़िता के चाची और मौसी की मौत हो गई थी। पीड़िता की मौसी मामले की गवाह थी। रेप पीड़िता ने बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उनके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। घटना 2017 की है जब वह नाबालिग थी। जिसके बाद आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया था। 

Web Title: Unnao rape survivor accident case supreme court today hearing, CBI File Status Report and Seeks week time to Finish Probe

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे