उन्नाव रेप केस: महिला आयोग ने पीड़िता के लिए तलाशा घर, कोर्ट से कहा- 7 दिन में हो जाएगा सबकुछ फाइनल

By विनीत कुमार | Published: October 10, 2019 08:03 PM2019-10-10T20:03:57+5:302019-10-10T20:03:57+5:30

महिला आयोग ने कोर्ट को बताया कि उसने आवास की पहचान कर ली है लेकिन चीजों को अंतिम रूप देने के लिए उसे थोड़ा समय चाहिए। महिला आयोग ने इसके लिए सात दिनों की मांग की थी।

Unnao rape: Court Delhi concludes cross examination victim's sister asked DCW finalise accommodation | उन्नाव रेप केस: महिला आयोग ने पीड़िता के लिए तलाशा घर, कोर्ट से कहा- 7 दिन में हो जाएगा सबकुछ फाइनल

उन्नाव रेप केस में पीड़िता की बहन का क्रॉस-एग्जामिनेशन खत्म (फाइल फोटो)

Highlightsकोर्ट ने दिल्ली महिला आयोग से 7 दिन में पीड़िता और उसके परिवार के लिए आवास का प्रबंध करने को कहामहिला आयोग ने की थी 7 दिन की मांग, अगले आदेश तक एम्स के हॉस्टल में रहेगी पीड़िता

दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उन्नाव रेप केस पीड़िता की बहन का क्रॉस-एग्जामिनेशन गुरुवार को पूरा कर लिया। ये क्रॉस-एग्जामिनेशन पिछले साल पीड़िता के पिता के साथ मारपीट और न्यायिक हिरासत में मौत के मामले में था। साथ ही कोर्ट ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) को पीड़िता और उसकी परिवार के लिए आवास की व्यवस्था करने के लिए भी 7 दिनों का वक्त दिया।

दरअसल, महिला आयोग ने कोर्ट को बताया कि उसने आवास की पहचान कर ली है लेकिन चीजों को अंतिम रूप देने के लिए उसे थोड़ा समय चाहिए। महिला आयोग ने इसके लिए सात दिनों की मांग की थी। बहरहाल, कोर्ट ने अगले आदेश तक एम्स के जेपीएन ट्रामा सेंटर को पीड़िता को अपने हॉस्टल में रखने की व्यवस्था करने को कहा है। 


इससे पहले सितंबर में कोर्ट ने पीड़िता के पिता पर कथित हमले और न्यायिक हिरासत में उनकी मौत के मामले में एम्स के एक डॉक्टर का भी बयान दर्ज किया था। आरोप है कि बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के सहयोगियों ने पीड़िता के पिता को तीन अप्रैल 2018 को कथित तौर पर पीटा था और उन्हें गलत तरह से अवैध हथियार रखने के मामले में फंसाया गया। न्यायिक हिरासत में नौ अप्रैल को उनकी मौत हो गयी।

Web Title: Unnao rape: Court Delhi concludes cross examination victim's sister asked DCW finalise accommodation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे