उन्नाव गैंगरेप मामला: इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, कल फैसला सुनाएगी अदालत

By कोमल बड़ोदेकर | Published: April 12, 2018 04:22 PM2018-04-12T16:22:37+5:302018-04-12T16:36:51+5:30

उन्नाव गैंगरेप मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई पूर हो चुकी है लेकिन फिलहाल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Unnao Rape Case: Allahabad High Court to pronounce order at 2 pm tomorrow | उन्नाव गैंगरेप मामला: इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, कल फैसला सुनाएगी अदालत

उन्नाव गैंगरेप मामला: इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, कल फैसला सुनाएगी अदालत

उन्नाव/इलाहाबाद, 12 अप्रैल। उन्नाव गैंगरेप मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई पूर हो चुकी है लेकिन फिलहाल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक कोर्ट अपना फैसला शुक्रवार को दोपहर 2 बजे सुनाएगा। हांलाकि अब तक मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।

इससे पहले इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूपी पुलिस से पूछा कि आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गुरुवार दो बजे तक गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं? कुलदीप सिंह सेंगर पर एक लड़की के साथ गैंगरेप करने का आरोप है। 


मामला पिछले साल जून का है। उस समय लड़की की उम्र 17 साली बतायी जा रही है। लड़की के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी है। लड़की के पिता के संग मारपीट के आरोप में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया गया है। 

उन्नाव की रहने वाली  नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ गुरुवार (12 अप्रैल) को एफआईआर दर्ज की गयी। बीजेपी एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर पर आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और 506 के अलावा पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्नाव गैंगरेप की जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की रिपोर्ट के आधार पर गैंगरेप और पीड़िता के पिता पुलिस हिरासत में मौत की सीबीआई जांच की अनुशंसा की है। हाईकोर्ट ने बुधवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए पूरे मामले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी और गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई की है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की जा चुकी है।  

Web Title: Unnao Rape Case: Allahabad High Court to pronounce order at 2 pm tomorrow

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे