उन्नाव रेप केस का आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने इस मामले में भी बनाया आरोपी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2019 08:08 PM2019-08-13T20:08:03+5:302019-08-13T20:08:03+5:30

उन्नाव रेप पीड़िता ने बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उनके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। घटना 2017 की है जब वह नाबालिग थी। जिसके बाद आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया था।

unnao rape case accused MLA kuldeep singh sengar Name in unnao rape survivor's father death | उन्नाव रेप केस का आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने इस मामले में भी बनाया आरोपी

उन्नाव रेप केस का आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने इस मामले में भी बनाया आरोपी

Highlightsउन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे मामले में सीबीआई ट्रक ड्राइवर आशीष कुमार और कंडक्टर (जो सफाई करता है)  मोहन श्रीवास का नार्को टेस्ट कराएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव रेप कांड के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक और मुसीबत बढ़ती जा रही है। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने उन्नाव रेप केस की पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में कुलदीप सेंगर को आरोपी बनाया है। 13 अगस्त को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा है कि उन्नाव रेप पीड़िता के पिता को इतना पीटा गया था कि उनकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। उनके शरीर पर 18 जगह चोट के निशान थे। 

कोर्ट ने कहा कि ये पूरा षडयंत्र सिर्फ इसलिए बनाया गया था ताकि पीड़िता इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज न कर पाए। कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि पुलिस ने जिस दौरान पीड़िता के पिता को पीटा, उस वक्त के गवाहों के बयान से साफ है कि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पुलिस के संपर्क में था। 

बता दें कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पीड़िता के रोड एक्सीडेंट का भी केस चल रहा है। जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 28 जुलाई 2019 को कार-ट्रक की टक्कर में 19 साल की पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव रेप कांड के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे मामले में सीबीआई ट्रक ड्राइवर आशीष कुमार और कंडक्टर (जो सफाई करता है)  मोहन श्रीवास का नार्को टेस्ट कराएगी। जो गुजरात के गांधीनगर में 13 अगस्त को होंगे। सीबीआई के लखनऊ कोर्ट ने इस बात का आदेश दिया है।  सीबीआई की टीम गुजरात के गांधीनगर में स्थित एफएसएल लैब में ब्रेन इलेक्ट्रॉनिक ऑसिलेशन सिग्नेचर प्रोफाइलिंग (BEOSP) टेस्ट करवाएगी। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट कर रहा है। जिसकी अगली सुनवाई 19 अगस्त को है। 

Web Title: unnao rape case accused MLA kuldeep singh sengar Name in unnao rape survivor's father death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे