'उन्नाव गैंगरेप मामले में अगर किसी ने गवाही दी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे ग्रामीण'

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: April 15, 2018 14:40 IST2018-04-15T14:40:18+5:302018-04-15T14:40:18+5:30

पीड़िता के चाचा ने मीडिया को बताया कि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसका भाई जेल से ही अपने गुंडों को आदेश देकर लोगों को डरा रहे हैं।

Unnao gangrape: victim's uncle charged BJP MLA Kuldeep Singh Sengor with threat to jail | 'उन्नाव गैंगरेप मामले में अगर किसी ने गवाही दी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे ग्रामीण'

'उन्नाव गैंगरेप मामले में अगर किसी ने गवाही दी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे ग्रामीण'

उन्नाव, 15 अप्रैल। उन्नाव गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की दंबगई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जेल में बंद विधायक सेंगर अपने गुर्गों को आदेश देकर पीड़िता के परिजनों और उसके गांव वालों को धमका रहा है। इस मामले में पीड़िता के चाचा ने मीडिया को बताया कि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसका भाई जेल से ही अपने गुंडों को आदेश देकर लोगों को डरा रहे हैं।

पीड़िता के चाचा ने कहा कि,  हमे और गांव के लोंगों को अपना मुंह बंद करने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुंडों ने लोगों को धमकाते हुए अपना मुंह बंद रखने और गवाही न देने के लिए धमकी दी है अगर किसी ने मुंह खोला तो अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है। उन्होंने बताया कि गांव के दो लोग लापता हैं। 



बता दें कि आरोपी बीजेपी विधायक सेंगर को पूछताछ के लिए सात दिन की रिमांड में भेजा गया है। इस मामले में एक स्थानीय अदालत ने सेंगर को 28 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने के निर्देश दिए हैं। उसके बाद विधायक को सीबीआई हिरासत की अपील को मंजूरी दी है।

सीबीआई कुलदीप सिंग सेंगर से लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपी विधायक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज है। कुलदीप की गिरफ्तारी न होने की वजह से लगातार विपक्ष यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है। साथ ही साथ आमजन में भी रोष देखा गया है।  

Web Title: Unnao gangrape: victim's uncle charged BJP MLA Kuldeep Singh Sengor with threat to jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे