उन्नाव गैंगरेप केस: कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया गवाह का शव, राहुल गांधी ने उठाया था 'रहस्यमयी' मौत पर सवाल

By भाषा | Updated: August 26, 2018 07:45 IST2018-08-26T07:44:25+5:302018-08-26T07:45:22+5:30

पुलिस ने बताया कि 'यूनुस के परिजन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने आये थे लेकिन उन्हें हजरतगंज कोतवाली ले आया गया ताकि उनकी समस्यायें जानकर उसे जिला प्रशासन को अवगत कराया जा सके।

Unnao Gangrape Case: dead body of key witness unearthed from grave for post mortem | उन्नाव गैंगरेप केस: कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया गवाह का शव, राहुल गांधी ने उठाया था 'रहस्यमयी' मौत पर सवाल

Unnao Gangrape Case kuldeep singh sengar

लखनऊ/ उन्नाव, 25 अगस्त (भाषा) उन्नाव बलात्कार मामले के गवाह यूनुस का शव आज रात कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। उसकी मौत कुछ दिन पहले कथित रूप से बीमारी के कारण हुई थी । 

उन्नाव के एडीएम बीएन यादव ने आज रात पीटीआई भाषा को फोन पर बताया कि ' युनूस का शव आज रात कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। कब्र से शव निकालने का काम मुस्लिम धर्म गुरु काजी साहब की देख-रेख में किया गया।’’ 

इससे पहले दिन में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यूनुस के परिजनों से मुलाकात की थी और उनसे पोस्टमार्टम के लिये शव निकालने की अनुमति मांगी थी । 

इस बीच लखनऊ में यूनुस के परिजन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए पहुंचे।

गौतमपल्ली पुलिस थाना के प्रभारी विजय पांडे ने बताया कि 'यूनुस के परिजन आज मुख्यमंत्री से मिलने आये थे लेकिन उन्हें हजरतगंज कोतवाली ले आया गया ताकि उनकी समस्यायें जानकर उसे जिला प्रशासन को अवगत कराया जा सके।

राहुल गांधी ने उठाया था सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर उसकी मौत को ‘रहस्यमयी’ और शव को जल्दबाजी में दफनाए जाने की बात कही थी। 

हालांकि परिवार का कहना है कि यूनुस की मौत लीवर संबंधी बीमारी के चलते हुई थी।

यूनुस के भाई जान मोहम्मद ने आज यहां पत्रकारों से कहा था, 'प्रशासन हम पर दबाव बना रहा है। हम नहीं चाहते कि कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाये क्योंकि यह शरीयत के खिलाफ है।' 

गौरतलब है कि उन्नाव में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की कथित संलिप्तता वाले बलात्कार और हत्या के मामले के एक गवाह की 23 अगस्त को कथित तौर पर बीमारी से मौत हो गई थी।

यूनुस कथित बलात्कार पीड़िता के पिता को भाजपा विधायक के भाई तथा अन्य लोगों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का गवाह था। 

पीड़िता के चाचा ने बुधवार को पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। 

गवाह के भाइयों ने दावा किया था कि पीड़िता के चाचा ने कहा था कि अगर वह पोस्टमार्टम के लिए राजी हो जाएंगे तो उन्हें 10-12 लाख रुपये मिलेंगे। 

(फीचर इमेज- उन्नाव गैंगरेप के मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर)

Web Title: Unnao Gangrape Case: dead body of key witness unearthed from grave for post mortem

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे