उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन पर यूपी पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 12, 2023 07:55 AM2023-03-12T07:55:57+5:302023-03-12T08:00:56+5:30

उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में बाहुबली अतीत अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा है। पुलिस का कहना है कि शाइस्ता उमेश पाल की हत्या में नामजद होने के बावजूद पुलिस के सामने पेश नहीं हुई हैं।

Umesh Pal murder case: UP police put a reward of 25 thousand on Atiq Ahmed's absconding wife Shaista Parveen | उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन पर यूपी पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन पर यूपी पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम

Highlightsबाहुबली अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी हैं और घटना के बाद से फरार चल रही हैंशाइस्ता को उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपी साबिर के साथ सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पूर्व सांसद की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी हैं और घटना के बाद से फरार चल रही हैं।

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर एक्शन मोड में चल रही उत्तर प्रदेश पुलिस का इस संबंध में कहना है कि शाइस्ता परवीन पर इस कारण से 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है क्योंकि वो वारदात में नामजद होने के बावजूद पुलिस के सामने पेश नहीं हुई और लगातार फरार चल रही हैं। उनके बारे में कोई भी सूचना न होने के कारण पुलिस को 25 हजार रुपये का इनाम रखना पड़ा है।

पुलिस का दावा है कि उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपी साबिर के साथ शाइस्ता परवीन को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है, घटना के बाद से शाइस्ता घर से भाग गई हैं और उनसे मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। चूंकि उनके और शूटर साबिर के बीच सीसीटीवी के कारण स्पष्ट संबंध स्थापित हो गया है लिहाजा पुलिस शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन वो पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।

उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता के अलावा घटना में शामिल अन्य नामजद अपराधियों पर प्रयागराज पुलिस ने पहले से ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर चुकी है और घटना में शामिल दो अपराधियों को मुठभेड़ में मार भी गिराया है। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिन रात एक किये हुए है।

हत्याकांड में शामिल अपराधियों की लिस्ट में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी नामजद हैं लेकिन अभी तक पुलिस उन्हें सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा पायी है। इस कारण से पुलिस की बहुत किरकिरी हो रही है और यही कारण है कि प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

शाइस्ता परवीन के अलावा यूपी की प्रयागराज पुलिस ने 24 फरवरी को हुई उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में एक अन्य आरोपी और माफिया अतीक अहमद के कथित शूटर अब्दुल कवि पर घोषित इराम राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है। आईजी प्रयागराज रेंज की ओर अब्दुल कवि पर घोषित इनाम राशि को बढ़ाई गई है।

फरार अपराधी अब्दुल कवि पर हत्या समेत कई अन्य जघन्य अपराध में कुल 5 मामले दर्ज हैं। कवि का नाम राजू पाल हत्याकांड में भी शामिल था और तभी से वह फरार है। 18 साल से फरार अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि की तलाश यूपी पुलिस के साथ-साथ सीबीआई को भी है।

Web Title: Umesh Pal murder case: UP police put a reward of 25 thousand on Atiq Ahmed's absconding wife Shaista Parveen

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे