असम: दो चलती ट्रेनों के बाथरूम में मिले दो महिलाओं के शव, एक ही तरह से हुई दोनों की हत्या

By भारती द्विवेदी | Updated: July 12, 2018 20:37 IST2018-07-12T20:37:06+5:302018-07-12T20:37:06+5:30

साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या दोनों ही हत्याओं में कोई कनेक्शन है।

Two women found dead in two different moving trains, both women killed by choking | असम: दो चलती ट्रेनों के बाथरूम में मिले दो महिलाओं के शव, एक ही तरह से हुई दोनों की हत्या

असम: दो चलती ट्रेनों के बाथरूम में मिले दो महिलाओं के शव, एक ही तरह से हुई दोनों की हत्या

नई दिल्ली, 12 जुलाई: असम में 24 घंटे के अंदर दो ट्रेन में महिलाओं की लाश मिलने से सनसनी मची हुई है। दोनों ही घटनाओं को चलती ट्रेन में अंजाम दिया गया है। पहली लाश सुबह नौ बजे कामाख्या एक्सप्रेस के टॉयलेट से मिली है। मृतका राधा 21 साल की थी और बिहार की रहनेवाली थी। खबर के अनुसार राधा का पहले रेप किया गया है, उसके बाद गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं दूसरी लाश दोपहर ढ़ाई बजे के आस-पास अवध-असम एक्सप्रेस के टॉयलेट से बरामद हुई है। 48 वर्षीय लालिमा देवी डिब्रूगढ़ की रहनेववाली थी। महिला की लाश जोरहाट जिले के मरियनी से मिली है। अवध-असम एक्सप्रेस, असम और राजस्थान के बीच चलने वाली ट्रेन है। 

पुलिस की मुताबिक राधा की लाश शिवसागर जिले के सिमलुगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया गया है। ट्रेन खुलने के 20-25 मिनट के अंदर उसकी हत्या की गई है। मृतका की लाश पर चोट के कई निशान भी मिले हैं। मृतका अपने रिश्तेदार से मिलने गोलाघाट जा रही थी, उसे फारकाटिंग स्टेशन पर उतरना था। वो असम के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की छात्रा थी। राधा की मां का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को फोन खरीदने के लिए 10 हजार रूपए दिए थे। शायद रूपए की वजह से उसकी हत्या की गई है।

दोनों ही लाश के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि रेप से जुड़े सवाल पर पुलिस ने कहा है कि वो अभी कुछ नहीं कह सकती। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी। साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या दोनों ही हत्याओं में कोई कनेक्शन है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Two women found dead in two different moving trains, both women killed by choking

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे