लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्य मुठभेड़ के बाद दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 3, 2023 08:03 IST2023-05-03T08:00:02+5:302023-05-03T08:03:09+5:30

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति रजत और हबीब सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में शामिल थे. वे कपिल सांगवान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं।

Two members of Lawrence Bishnoi gang arrested from Delhi's Rohini | लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्य मुठभेड़ के बाद दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार

तस्वीरः ANI

Highlightsमुठभेड़ के बाद दोनों को पकड़ा गया।पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को रोहिणी इलाके में अपराधियों और पुलिस टीम के बीच हुई मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस को दो वांछित अपराधियों के रोहिणी के जापानी पार्क के पास आने की सूचना मिली थी। इसके बाद स्पेशल सेल ने इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया। मुठभेड़ के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति रजत और हबीब सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में शामिल थे. वे कपिल सांगवान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

Web Title: Two members of Lawrence Bishnoi gang arrested from Delhi's Rohini

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे