दिल्ली पुलिस के दो कांस्टेबल लाइन हाजिर, लगा था महिला को लाठी से पीटने का आरोप

By भाषा | Published: May 26, 2020 08:25 PM2020-05-26T20:25:16+5:302020-05-26T20:25:16+5:30

दिल्ली पुलिस के दो कॉन्स्टेबलों को महिला को लाठी से पीटने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Two Delhi Police constables line accused of beating the woman | दिल्ली पुलिस के दो कांस्टेबल लाइन हाजिर, लगा था महिला को लाठी से पीटने का आरोप

यह घटना सोमवार की रात लगभग नौ बजे हुई जिसमें मुन्नी देवी नाम की महिला को पुलिसकर्मियों ने लाठी से पीटा।

Highlightsपुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) वेद प्रकाश सूर्य ने कहा कि रोकने के बावजूद उन लोगों ने झोपड़ियां बनाना जारी रखा और जब पुलिस कर्मियों ने आगे बढ़ कर रोकने की कोशिश की तो उन्होंने क्षेत्र के बीट अधिकारी, कॉन्स्टेबल संजीव पर हमला कर दिया।सूर्य ने कहा कि दोनों कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

नई दिल्ली: महिला को लाठी से पीटने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस के दो कॉन्स्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकरी दी। उन्होंने बताया कि कॉन्स्टेबल संजीव और जयचंद पूर्वोत्तर जिले के शास्त्री पार्क पुलिस थाने में तैनात थे। यह घटना सोमवार की रात लगभग नौ बजे हुई जिसमें मुन्नी देवी नाम की महिला को पुलिसकर्मियों ने लाठी से पीटा। 

महिला की बेटी सोनी अपनी मां को बचाने की कोशिश कर रही थी। यह घटना कैमरे में कैद कर ली गई थी। पुलिस के अनुसार, कॉन्स्टेबल उस इलाके में गश्त कर रहे थे जब उन्हें पूर्वोत्तर दिल्ली में बिहारी भवन के पास कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अनाधिकृत रूप से झोंपड़ियां बनाने की सूचना मिली। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने पर, पुलिसकर्मियों ने लोगों को यह ‘‘अवैध काम’’ रोकने के लिए कहा, लेकिन देवी ने अन्य लोगों के साथ कॉन्स्टेबलों को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। 

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) वेद प्रकाश सूर्य ने कहा कि रोकने के बावजूद उन लोगों ने झोपड़ियां बनाना जारी रखा और जब पुलिस कर्मियों ने आगे बढ़ कर रोकने की कोशिश की तो उन्होंने क्षेत्र के बीट अधिकारी, कॉन्स्टेबल संजीव पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की गई और उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई। घटना में संजीव के साथ-साथ देवी और उसकी बेटी सोनी को चोटें आईं हैं। उन्होंने कहा कि दोनों कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Web Title: Two Delhi Police constables line accused of beating the woman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे