पाकिस्तान के फैसलाबाद और रावलपिंडी में एक महीने के भीतर दो डांसरों की हत्या

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 1, 2022 20:07 IST2022-03-01T20:02:36+5:302022-03-01T20:07:07+5:30

लाहौर से 180 किलोमीटर दूर फैसलाबाद शहर के जंदावाला फाटक इलाके में पेशे से डांसर आयशा की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वो मंच पर डांस करने के लिए जा रही थी।

Two dancers killed within a month in Pakistan's Faisalabad and Rawalpindi | पाकिस्तान के फैसलाबाद और रावलपिंडी में एक महीने के भीतर दो डांसरों की हत्या

पाकिस्तान के फैसलाबाद और रावलपिंडी में एक महीने के भीतर दो डांसरों की हत्या

Highlightsडांसर आयशा तलाकशुदा थी और फैसलाबाद में ही किसी दूसरे शख्स के साथ रिश्ते में थीपुलिस हत्यारे का पता लगाने के लिए आयशा के पूर्व पति से भी पूछताछ करेगीआयशा के कत्ल से पहले बीते महीने रावलपिंडी में एक डांसर की हत्या कर दी गई थी

लाहौर:पाकिस्तान में बीते एक महीने के भीतर दो डांसरों की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को पंजाब प्रांत में 19 साल की आशया नाम की डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने बताया कि लाहौर से 180 किलोमीटर दूर फैसलाबाद शहर के जंदावाला फाटक इलाके में पेशे से डांसर आयशा की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वो मंच पर डांस करने के लिए जा रही थी। मामले में अज्ञात बंदूकधारियों पर केस दर्ज किया गया है और घटना के समय मौजूद लोगों का बयान दर्ज किया जा रहा है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने बताया कि मारी गई आयशा के परिवार वालों ने केस में अब तक किसी का नाम नहीं दर्ज कराया है। हम घटना के समय मौजूद सभी लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस मामले में अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही कातिल का पता चल जाएगा।

वहीं इसके साथ ही पुलिस को तहकीकात में यह भी पता चला है कि आयशा तलाकशुदा थी और फैसलाबाद में किसी शख्स के साथ रिश्ते में थी। पुलिस ने कहा, "हम हत्यारे का पता लगाने के लिए आयशा के पूर्व पति और जिस शख्स के साथ अभी वो रह रही थी, दोनों से पूछताछ करेंगे। साथ में परिवार के सदस्यों से आयशा के बारे में जानकारी लेंगे।"

मालूम हो कि आयशा के कत्ल से पहले बीते महीने रावलपिंडी  में एक डांस शो के दौरान एक शख्स ने महिला डांसर को निशाना बनाकर गोली चलाई थी लेकिन वो इस हमले में बाल-बाल बच गई और गोली उसके पास खड़े एक पुरुष डांसर को लगी। जिसके कारण पुरुष डांसर की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि डांस शो के दौरान इमरान महक नूर नाम के डांसर पर गोली चला दी। गोली से नूर को तो नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उसके साथ खड़े नविद को गोली लगी और वहीं पर उसकी मौत हो गई।

Web Title: Two dancers killed within a month in Pakistan's Faisalabad and Rawalpindi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे