ठाणे में दिनदहाड़े दो भाइयों पर चॉपर, लाठी से हमला, गोली लगने से एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
By अनिल शर्मा | Updated: July 30, 2022 11:01 IST2022-07-30T10:38:12+5:302022-07-30T11:01:54+5:30
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सचिन गुंजाल ने बताया, ''शुक्रवार 28 जुलाई की दोपहर करीब 2 बजे शिवाजी नगर थाना क्षेत्राधिकार अभय रेडियंट मार्ट के पास गणेश-गुंजाल पर दो लोगों ने हमला किया। आरोपी शंकर शिंदे ने तुषार गुंजाल पर अपनी पिस्तौल से गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।"

ठाणे में दिनदहाड़े दो भाइयों पर चॉपर, लाठी से हमला, गोली लगने से एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
मुंबईः ठाणे के अंबरनाथ में शुक्रवार दोपहर दो ठेकेदारों बंधुओं गणेश और तुषार गुंजाल पर दिनदहाड़े दो हमलावरों ने चॉपर, लाठी और पिस्टल से हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।
तुषार की उस समय मौत हो गई जब वह अपने भाई गणेश को बचाने आया जिसमें उसे गोली लग गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस फुटेज की जांच कर वांछित हमलावरों की पहचान कर रही है।
पुलिस को संदेह है कि इस जानलेवा हमले के पीछे कारोबारी विवाद हो सकता है। हत्या के बाद आरोपी अपनी कार में मौके से फरार हो गए। हमला शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के अभय रेडियंट मार्ट के पास हुआ। गणेश को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गणसे की हालत 'गंभीर' है। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है और लोगों में दहशत का माहौल भी फैल गया है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सचिन गुंजाल ने बताया, ''शुक्रवार 28 जुलाई की दोपहर करीब 2 बजे शिवाजी नगर थाना क्षेत्राधिकार अभय रेडियंट मार्ट के पास गणेश-गुंजाल पर दो लोगों ने हमला किया। आरोपी शंकर शिंदे ने तुषार गुंजाल पर अपनी पिस्तौल से गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।"
डीसीपी ने कहा, ''दूसरे आरोपी नेपाली उर्फ रॉकी ने दोनों भाई पर चॉपर से हमला किया। भाइयों पर हमला कर उनमें से एक की हत्या कर दोनों आरोपी अपनी कार में मौके से फरार हो गए। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। हमने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमों का गठन किया है। क्राइम ब्रांच की टीम भी मामले की समानांतर रूप से जांच कर रही है।"