बरेली की दो युवतियों ने दूसरे समुदाय के युवकों से किया विवाह, पुलिस ने सुरक्षा की पेशकश की

By भाषा | Published: December 26, 2020 06:52 PM2020-12-26T18:52:34+5:302020-12-26T19:25:30+5:30

बरेली के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने शनिवार को कहा '' दोनों लड़कियों ने अपने प्रमाण पत्रों के आधार पर बालिग होना बताया है और दोनों ने दूसरे धर्म के युवकों से अपनी मर्जी से विवाह किया है।''

Two Bareilly girls married youths from other communities, police offered protection | बरेली की दो युवतियों ने दूसरे समुदाय के युवकों से किया विवाह, पुलिस ने सुरक्षा की पेशकश की

आधार कार्ड के आधार पर बालिग होने की पुष्टि की और साथ ही कहा कि युवक से शादी की है।

Highlightsलड़की के भाई ने थाना हाफिजगंज में बहन के प्रेमी सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।98 हजार रुपये व जेवरात चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बरेलीः उत्तर प्रदेश पुलिस ने बरेली के बहेड़ी और रिठौरा क्षेत्र की दो मुस्लिम युवतियों को धर्म परिवर्तन कर दूसरे समुदाय के युवकों से विवाह करने पर सुरक्षा देने की पेशकश की है।

बरेली के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने शनिवार को कहा '' दोनों लड़कियों ने अपने प्रमाण पत्रों के आधार पर बालिग होना बताया है और दोनों ने दूसरे धर्म के युवकों से अपनी मर्जी से विवाह किया है।''

उन्‍होंने बताया '' रिठौरा के युवक -युवती के परिजनों ने लिखित रूप से अब कोई भी आपत्ति ना होने की बात कही है और लिखित रूप से पुलिस को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है।''

उन्‍होंने कहा ''जिले के दोनों प्रकरण में कथित लव जिहाद का कोई मामला नहीं है।''

उन्‍होंने यह भी कहा कि, दोनों दंपत्ति सुरक्षा मांगेंगे तो उन्हें सुरक्षा दी जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के हाफ़िज़ गंज थाना क्षेत्र के रिठौरा कस्बे की लड़की का प्रेम प्रसंग पड़ोस के दूसरे समुदाय के लड़के से था। 22 दिसंबर की रात जब लड़की के परिवार वाले एक विवाह समारोह में गए तो वह प्रेमी के साथ चली गई और एक मंदिर जाकर दोनों ने में शादी कर ली।

इसके बाद लड़की के भाई ने थाना हाफिजगंज में बहन के प्रेमी सहित आठ लोगों के खिलाफ बहलाकर, फुसलाकर कर ले जाने और 98 हजार रुपये व जेवरात चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उधर लड़की ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएससी) को संबोधित वीडियो में हाई स्कूल का प्रमाण पत्र और आधार कार्ड के आधार पर बालिग होने की पुष्टि की और साथ ही कहा कि युवक से शादी की है।

बरेली जिले के ही बहेडी के एक मोहल्‍ले के निवासी एक व्‍यक्ति ने शिकायत की थी कि उसकी पुत्री के कॉलेज में पढ़ने वाले दो लड़को ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर दूसरे धर्म के युवक के शादी करवा दी।

पिता का कहना था कि ''उनकी लड़की घर से पांच लाख रुपये की नकदी और सात तोला सोना भी अपने साथ ले गई। जब उसे इस बात का पता चला तो उक्त लोगों ने धमकाते हुए कहा कि अब उसे न तो उसकी लड़की वापस मिलने वाली है और न ही पैसा व सोना। अगर उसने अपनी लड़की को ढूंढने की कोशिश की या उसका धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत पुलिस से की तो वह उसकी लड़की को जान से मार देंगे।''

मामला पुलिस में पहुंचने के बाद दूसरे धर्म के युवक के साथ शादी करने वाली एमबीए उत्तीर्ण युवती ने वीडियो जारी कर कहा कि ''उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन करके दूसरे धर्म के युवक के साथ शादी की है।''

युवती का कहना है कि ''वह घर से कुछ भी लेकर नहीं आई है और न ही किसी ने उससे कुछ मंगवाया है।''

युवती ने अपनी शादी का प्रमाण-पत्र भी जारी किया है जिसमें उसने आर्य समाज मन्दिर में सितम्बर 2020 में मंजीत चौधरी नामक युवक से शादी करना दर्शाया गया है।

युवती का कहना है कि ''उसने अपनी इच्छा से दूसरे धर्म के युवक के साथ शादी की है और अगर उसकी व उसके पति पर किसी भी प्रकार का कोई हमला होता है तो उसके जिम्मेदार उसके परिजन होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Bareilly girls married youths from other communities, police offered protection

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे