पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की पार्षद को मारी गई गोली, पार्टी ने विपक्ष पर लगाया आरोप

By भाषा | Published: July 5, 2020 04:46 AM2020-07-05T04:46:51+5:302020-07-05T04:46:51+5:30

पश्चिम बंगाल के उत्तर बैरकपुर नगर निगम के वार्ड नंबर दो की पार्षद चंपा दास को गोली मारी गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Trinamool Congress councillor shot at West Bengal's North 24 Parganas district | पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की पार्षद को मारी गई गोली, पार्टी ने विपक्ष पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की पार्षद को गोली मारी गई। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsतृणमूल कांग्रेस की एक पार्षद को उत्तर 24 परगना जिले में उनके घर के पास गोली मारी गई। प़ुलिस ने बताया कि उत्तर बैरकपुर नगर निगम के वार्ड नंबर दो की पार्षद चंपा दास को पैर में गोली मारी गई।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की एक पार्षद को उत्तर 24 परगना जिले में उनके घर के पास शनिवार को गोली मारी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। प़ुलिस ने बताया कि उत्तर बैरकपुर नगर निगम के वार्ड नंबर दो की पार्षद चंपा दास को पैर में गोली मारी गई।

पुलिस ने बताया कि घटना शाम के वक्त इचापोर इलाके में हुई और इससे इलाके में दशहत फैल गई। दास को पहले बैरकपुर में एक निजी अस्पताल ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए कोलकाता भेजा गया। पुलिस ने बताया की मामले की जांच चल रही है। दास ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीता था लेकिन 2019 में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। पार्टी ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे विपक्ष का हाथ है।

तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक ने कहा,‘‘ वह अपने क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय हैं। घटना के पीछे जिनका हाथ है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। पिछले एक वर्ष से विपक्ष क्षेत्र में भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है।’’

Web Title: Trinamool Congress councillor shot at West Bengal's North 24 Parganas district

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे