पंजाब के होशियारपुर में रेत से लदे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, लगभग 500 मीटर तक पीड़ित के घसीटाने के बाद हुई मौत
By आजाद खान | Updated: August 27, 2023 09:11 IST2023-08-27T09:05:47+5:302023-08-27T09:11:26+5:30
मामले में बोलते हुए पंजाब पुलिस ने कहा है कि घटना इतना खतरनाक था कि मृतक के शरीर के अंग अलग-अलग जगह बिखरे हुए थे।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
चंड़ीगढ़: पंजाब के होशियारपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक की उसकी ही गाड़ी के नीचे आने से उसकी मौत हो गई है। दरअसल, ट्रैक्टर चालक आगे था और उसके पीछे एक ट्रैक थी। ऐसे में ट्रैक ने ट्रैक्टर को अचानक पीछे से ऐसी टक्कर मारी कि पीड़ित ट्रैक्टर चालक लगभग 500 मीटर तक घसीटाता रहा और फिर उसकी मौत हो गई।
मामले में बोलते हुए होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक मेजर सिंह ने कहा है कि दुर्घटना शनिवार की सुबह शाहपुर गांव के पास हुई है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद पीड़त के गुस्साए रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लगभग छह घंटे तक सड़क जाम कर रखा था।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, स्टोन क्रशर से लदे एक ट्रक ने रेत से लदे ट्रैक्टर-ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 21 साल के पीड़ित सुखदेव सिंह की मौत हो गई है। उनके मुताबिक, रूपनगर जिले के भंगलान खेड़ा गांव का रहना वाला सिंह इस टक्कर के बाद किसी तरह से वह अपने ही ट्रक के टायरों के बीच फंस गया और घटनास्थल से लगभग 500 मीटर तक घसीटाता रहा।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना इतना दर्दनाक था कि मृतक के शरीर के अंग अलग-अलग दिशाओं में बिखरे हुए पाए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक अपनी गाड़ी के साथ घटनास्थल से भाग गया था।
नाराज रिश्तेदारों ने किया रोड ब्लॉक
बता दें कि मृतक सुखदेव के पिता जसविंदर सिंह के नेतृत्व में गुस्साए स्थानीय लोगों ने पीड़ित के शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया जिस कारण छह घंटे तक यातायात बाधित रहा। विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की यह मांग थी कि आरोपी ट्रक चालकी की गिरफ्तारी हो और इसे लेकर वे धरना दे रहे थे।
ऐसे में एसपी मनोज सिंह के दखल के बाद धरना दे रहे मृतक के पिता और रिश्तेदारों ने यह विरोध प्रदर्शन बंद कर दिया था।