Tikamgarh Police: जुआ खेल रहे थे 6 पुलिसकर्मी?, वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद निलंबित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 17, 2024 15:04 IST2024-09-17T15:04:09+5:302024-09-17T15:04:48+5:30

पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित काशवानी ने बताया कि कथित वीडियो के सामने आने के बाद विभिन्न थानों में तैनात छह आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

Tikamgarh Police 6 policemen gambling suspended video surfaced on social media madhya pradesh  | Tikamgarh Police: जुआ खेल रहे थे 6 पुलिसकर्मी?, वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद निलंबित

सांकेतिक फोटो

Highlightsडिगोरा थाने में तैनात सलमान खान के खिलाफ कार्रवाई की गई है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या इस बात की जांच कर रहे हैं।

टीकमगढ़ः मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुलिस कर्मियों के जुआ खेलने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित काशवानी ने बताया कि कथित वीडियो के सामने आने के बाद विभिन्न थानों में तैनात छह आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले के कोतवाली थाने के आरक्षक मनोज अहिरवार, रितेश मिश्रा और सूरज राजपूत, देहात थाने के भुवनेश्वर अग्निहोत्री और अनिल पचौरी तथा डिगोरा थाने में तैनात सलमान खान के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

काशवानी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या इस बात की जांच कर रहे हैं कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया और क्या मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आचरण से पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा खराब होती है। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Tikamgarh Police 6 policemen gambling suspended video surfaced on social media madhya pradesh 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे