लाइव न्यूज़ :

दूरदर्शन की तीन महिला कर्मचारियों ने वरिष्ठों पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

By भाषा | Updated: December 29, 2018 00:43 IST

महिला ने पत्रकारों को बताया कि उसने मार्च 2018 में आईसीसी से शिकायत की थी। वरिष्ठों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बजाय उसका स्थानांतरण कर दिया गया और उसे उसका नया काम करने की अनुमति नहीं दी गई।

Open in App

नई दिल्ली, 28 दिसम्बरः दूरदर्शन टेलीविजन नेटवर्क की तीन कर्मचारियों ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनके अनुबंधों का नवीकरण करने के नाम पर वरिष्ठों ने उनका यौन उत्पीड़न किया। इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए दूरदर्शन सूत्रों ने बताया कि नेटवर्क ने यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की थी और इस मामले पर और अधिक जानकारी इकट्ठा की जायेगी।

महिलाओं ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि उनके अनुबंधों का नवीकरण करने के नाम पर उनका शोषण किया गया। इनमें से एक शिकायत 2015 की है। इन महिलाओं में से एक ने आरोप लगाया,‘‘यौन उत्पीड़न की शिकायतों से निपटने वाली आंतरिक समिति से संपर्क किये जाने पर मुझे धमकी दी गई और बदसलूकी की गई। समिति निष्पक्ष थी और उसने अपनी सिफारिशें दी थीं लेकिन अधिकारियों द्वारा इन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।’’ 

महिला ने दावा किया कि उसने 2015 में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) ने उसके (आरोपी के) निलंबन के आदेश दिये थे लेकिन डीडी के अधिकारियों द्वारा इसका पालन नहीं किया गया। महिलाओं में से एक दूरदर्शन के भोपाल केंद्र में काम करती थी और दो महिलाएं दूरदर्शन दिल्ली से है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान दो महिलायें अपने चेहरों को ढककर आई थीं।

उनमें से केवल दो ने मीडिया से बात की। शिकायत करने वाली सभी महिलाएं संविदाकर्मी हैं। महिलाओं ने उत्पीड़न की घटनाओं के बारे विस्तृत जानकारी नहीं दी। तीन महिलाओं में से एक महिला ने दावा किया कि आईसीसी में शिकायत किये जाने के बाद से उसे आठ महीने का वेतन भी नहीं दिया गया था।

महिला ने पत्रकारों को बताया कि उसने मार्च 2018 में आईसीसी से शिकायत की थी। वरिष्ठों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बजाय उसका स्थानांतरण कर दिया गया और उसे उसका नया काम करने की अनुमति नहीं दी गई। पीड़ितों को सलाह दे रहीं वकील वरूणा भंडारी ने कहा कि दूरदर्शन की ही अन्य सात महिला कर्मचारियों ने उनसे संपर्क किया जिनके साथ कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न हुआ।

भंडारी ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया,‘‘10 मामलों में से नौ में आईसीसी यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर ध्यान नहीं देती है।’’ तीनों महिलाओं ने यह भी मांग की कि आईसीसी को ‘‘कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर निष्ठापूर्वक ध्यान देना चाहिए।’’ डीडी में सूत्रों के अनुसार सभी डीडी केन्द्रों पर आईसीसी गठित की गई है। सूत्रों ने बताया,‘‘हालांकि, हम शिकायतों की स्थिति के बारे में सूचनाएं इकट्ठा करेंगे।’’ 

टॅग्स :यौन उत्पीड़न# मी टू
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKerala: पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, महिला का जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप

विश्वCanada: पोते से मिलने गए बुजुर्ग पर स्कूली लड़कियों को परेशान करने का लगा आरोप, कोर्ट ने दिया निर्वासन का आदेश

क्राइम अलर्टभैया मत करो..., रैपिडो ड्राइवर ने महिला के साथ की गंदी हरकत; वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा

क्राइम अलर्टKerala: तिरुवनंतपुरम में एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़, रेलवे स्टेशन का कुली गिरफ्तार

क्राइम अलर्टChaitanyananda Saraswati Case: चैतन्यानंद जमानत याचिका सुनवाई आज, पुलिस ने 9 पीड़िताओं से की पूछताछ

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार