रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, आठ घायल
By भाषा | Updated: March 7, 2020 18:12 IST2020-03-07T18:12:28+5:302020-03-07T18:12:28+5:30

रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, आठ घायल
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र में शनिवार तड़के एक ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के करीब चार बजे कसया-पडरौना मार्ग पर बैरिया चौराहे के पास पडरौना जा रही देवरिया डिपो की एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई।
घटना के बाद बचकर भागने की कोशिश में ट्रक ने कमरुद्दीन अंसारी (50) नामक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बस पर सवार नंदू यादव (40) तथा एक अन्य व्यक्ति की भी इस हादसे में मौत हो गई।
दुर्घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।