ठळक मुद्देपत्नी से झगड़ा होने के बाद 29 वर्षीय एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सोरम गांव में 26 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि शिवानी (36) नाम की महिला जिले के सिखेडा गांव में अपने घर में फांसी से लटकी मिली। उसका अपने पति सचिन से झगड़ा हुआ था। इस मामले में आत्महत्या का संदेह है। जिले के खतौली पुलिस थाना इलाके में हुई एक अन्य घटना में पत्नी से झगड़ा होने के बाद 29 वर्षीय एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
घटना बुधवार शाम की है। तीसरे मामले में शाहपुर पुलिस थाना इलाके के सोरम गांव में 26 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि तीनों मामलों की जांच चल रही है।