तीन बेटियों को जन्म, बेटे की चाहत पूरी ना हो पाने के कारण पति ने पत्नी पर खौलता हुआ गर्म पानी डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2021 15:15 IST2021-08-18T15:14:31+5:302021-08-18T15:15:23+5:30

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में थाना तिलहर अंतर्गत गोपालपुर नगरिया गांव का मामला है। लगातार तीन बेटियां होने के बाद उसे प्रताड़ित किया गया व उसे खाना भी नहीं दिया गया।

three daughters husband pours boiling hot water his wife failure of son's wish Shahjahanpur up | तीन बेटियों को जन्म, बेटे की चाहत पूरी ना हो पाने के कारण पति ने पत्नी पर खौलता हुआ गर्म पानी डाला

घटना के बाद से आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

Highlightsभूखी रही बाद में मायके से 50 हजार रुपए लाने को भी कहा गया।महिला गंभीर रूप से झुलस गई।बुधवार को दर्ज किया गया।

शाहजहांपुरः शाहजहांपुर जिले में लगातार तीन बेटियों को जन्म देने के बाद बेटे की चाहत पूरी ना हो पाने के कारण पति ने कथित रूप से महिला पर खौलता हुआ गर्म पानी डाल दिया जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई।

 

 

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बुधवार को बताया कि थाना तिलहर अंतर्गत गोपालपुर नगरिया गांव में रहने वाली संजू (32) की शादी तिलहर कस्बे में सत्यपाल के साथ हुई थी इसके बाद संजू ने तीन बेटियों को जन्म दिया।

उन्होंने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि लगातार तीन बेटियां होने के बाद उसे प्रताड़ित किया गया तथा उसे खाना भी नहीं दिया गया जिसके चलते वह भूखी रही बाद में उसके मायके से 50 हजार रुपए लाने को भी कहा गया।

बाजपेई ने बताया कि इसके बाद 13 अगस्त को महिला पर खौलता पानी डाल दिया गया जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला बुधवार को दर्ज किया गया। पुलिस ने पीड़ित महिला के पति सत्यपाल तथा ससुर रामपाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है ।

Web Title: three daughters husband pours boiling hot water his wife failure of son's wish Shahjahanpur up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे