बिहार के सारण जिले में जमीन विवाद में तीन सगे भाईयों का हुआ मर्डर, दो गंभीर रूप से घायल

By एस पी सिन्हा | Updated: June 11, 2023 16:21 IST2023-06-11T16:21:24+5:302023-06-11T16:21:24+5:30

c। इसी बीच शनिवार की रात किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, उसके बाद चाकू घोंपकर सभी की हत्या कर दी गई।

Three brothers killed, two seriously injured in a land dispute in Bihar's Saran district | बिहार के सारण जिले में जमीन विवाद में तीन सगे भाईयों का हुआ मर्डर, दो गंभीर रूप से घायल

बिहार के सारण जिले में जमीन विवाद में तीन सगे भाईयों का हुआ मर्डर, दो गंभीर रूप से घायल

Highlights जानकारी के अनुसार पहले से दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा थाशनिवार रात किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, उसके बाद चाकू घोंपकर सभी की हत्या कर दी गईइस घटना में पांच लोगों पर किया गया था चाकू से वार, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं

पटना: बिहार में सारण (छपरा) जिले के एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा पचुआ गांव से ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है, जहां जमीन विवाद में एक युवक ने अपने तीन सगे भाइयों की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। चर्चा के अनुसार पहले से जमीन विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी बीच शनिवार की रात किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, उसके बाद चाकू घोंपकर सभी की हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि युवक ने पांच लोगों को चाकू मार दी। इस हमले में उसके तीन सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों के नाम स्वामीनाथ महतो, दिनेश महतो और राजेश्वर महतो है। 

उधर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार स्वर्गीय हीरा महतो के चार बेटे थे। इनके बीच जमीन बंटवारे को लेकर आपसी विवाद हुआ था, जिसमें चाकूबाजी हुई। इस घटना में तीन भाइयों की मौत चाकू लगने से हो गई। 

वहीं, झगड़े में बीच-बचाव करने आई एक महिला को भी चाकू मार दी गई है। हमले में घायल पांचों लोगों को एकमा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां दिनेश महतो और स्वामीनाथ महतो की इलाज के क्रम में मौत हो ग॥ जबकि राजेश्वर महतो को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। 

पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया और तीनों शवों को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 
 

Web Title: Three brothers killed, two seriously injured in a land dispute in Bihar's Saran district

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे