यूपी: न्यूज चैनल को ईमेल भेज पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की दी गई धमकी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2023 07:34 IST2023-04-06T07:01:12+5:302023-04-06T07:34:05+5:30

मामले में पुलिस ने कहा है कि न्यूज चैनलों को ऐसे ईमेल आते ही रहते है चूकी इस बार पीएम मोदी और सीएम योगी को धमकी दी गई है, ऐसे में वे अलर्ट है और इसकी पूरी जांच कर रहे है।

Threatening to kill PM Modi CM Yogi sending email news channel up police start investigation after registering case | यूपी: न्यूज चैनल को ईमेल भेज पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की दी गई धमकी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsयूपी में एक निजी समाचार चैनल को पीएम मोदी और सीएम योगी की ‘हत्या की धमकी’ का ईमेल मिला है। ऐसे में पुलिस ने ईमेल भेजने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहा है कि वे जल्द ही ईमेल भेजने वालों का पता लगा लेंगे।

लखनऊ: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर -20 में एक निजी समाचार चैनल के अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी को अज्ञात व्यक्ति से ई-मेल आया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की हत्या करने की ‘धमकी’ दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

मामले में पुलिस ने क्या कहा

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर 16-ए स्थित एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर विजय कुमार ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी के सीएफओ कुशन चक्रवर्ती को अज्ञात पते से ई-मेल भेजकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण लोगों को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम को लेकर अलर्ट हुई पुलिस

वर्मा ने बताया, ‘‘समाचार चैनल और मीडिया घराने अकसर इस तरह के ई-मेल मिलने की जानकारी देते रहते हैं जिन्हें आम तौर पर उतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता। चूंकि इस बार ईमेल में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जिक्र है इसलिए हम सतर्क हैं और ई-मेल भेजने वाले का जल्द पता लगा लेंगे।’’

मानसिक रूप से पीड़ित शख्स ने भेजी है ईमेल- पुलिस को है शक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूज चैनल के सीएफओ को यह ईमेल तीन अप्रैल की रात 10:23 मिनट पर मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती जानकारी से यह पता चला है कि ईमेल भेजने वाले का नाम कार्तिक सिंह है। पुलिस अब ईमेल से जुड़ी जानकारी का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिसके जरिए यह धमकी भरे मेल भेजे गए है। 

रिपोर्ट में यह भी दावा है कि पुलिस का ऐसा कहना है कि इस तरह की हरकत कोई मानसिक रूप से पीड़ित शख्स भी कर सकता है। ऐसे में पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए इसकी जांच कर रही है। 
 

Web Title: Threatening to kill PM Modi CM Yogi sending email news channel up police start investigation after registering case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे