सावधान! 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के चक्कर में लोगों ने गंवा दिए 30 लाख रुपये, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: March 17, 2022 04:29 PM2022-03-17T16:29:57+5:302022-03-17T17:22:36+5:30

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को लेकर पूरे देश में चर्चा है। इस वजह से भी कई लोग इस फिल्म को देखना चाहते हैं। इसका फायदा अब साइबर अपराधी उठाने लगे हैं।

The Kashmir Files free download fake links lead to Rs 30 lakh fraud cases, police warns | सावधान! 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के चक्कर में लोगों ने गंवा दिए 30 लाख रुपये, जानें पूरा मामला

'द कश्मीर फाइल्स' देखने के चक्कर में लोगों ने गंवा दिए 30 लाख रुपये

Highlights'द कश्मीर फाइल्स' को फ्री में डाउनलोड करने का झांसा देते हुए भेजे जा रहे फर्जी लिंक।लोगों के वाटसेप पर ये फर्जी लिंक भेजे जा रहे हैं, इस पर क्लिक करते ही मालवेयर स्मार्टफोन में चला जाता है।इसके बाद साइबर अपराधी फोन में मौजूद बैंकिंग डिटेल सहित अन्य जानकारी चुराने लगते हैं।

नई दिल्ली: इन दिनों पूरे देश में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की चर्चा है। ये फिल्म जम्मू-कश्मीर में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और घाटी से उनके दर्दनाक पलायन पर आधारित है। फिल्म को लेकर कुछ विवाद भी हैं और इसलिए इस पर सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक पर खूब बहसबाजी देखने को मिल रही है। ऐसे में लोगों की रूचि फिल्म को लेकर कुछ ज्यादा ही बढ़ी हुई है। अब इसी का फायदा साइबर अपराधी भी उठाने में लग गए हैं।

ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां लोगों के मोबाइल फोन पर 'द कश्मीर फाइल्स' के नाम पर फर्जी लिंक भेजे जा रहे हैं। नोएडा के एडिशनल डिप्टी कमीशनर रणविजय सिंह ने भी इस फिल्म से संबंधित वाटसेप स्कैम के बारे में मोबाइल यूजर्स को चेतावनी दी है।

फिल्म के नाम पर भेजी जा रही फर्जी लिंक पर क्लिक करने से बचें

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार नोएडा के एडिशनल डिप्टी कमीशनर रणविजय सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी को भी फिल्म की प्रामाणिकता के बारे में सुनिश्चित हुए बगैर वाटसेप पर मिल रहे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे धोखाधड़ी से संबंधित कुछ शिकायतें दर्ज की गई हैं।

दरअसल, साइबर अपराधी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को फ्री में डाउनलोड करने का झांसा दे रहे हैं। इसके लिए फर्जी लिंक भेजे जा रहे हैं। जैसे ही कोई यूजर लिंक पर क्लिक करता है, उसके फोन की निजी जानकारी साइबर अपराधियों के पास पहुंचने लगती है। असल में लिंक पर क्लिक करते ही मालवेयर (Malware) यूजर के स्मार्टफोन में चला जाता है।

इसके बाद ये मालवेयर उस यूजर के बैंकिंग डीटेल में सेंध लगाता है और अहम जानकारी चुराने का काम करता है। इसके बाद बैंक खातों से पैसे उड़ा लिए जाते हैं। रणविजय सिंह ने बताया कि 24 घंटे में तीन लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और सभी ने ऐसे साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करवाई है। तीनों ही लोग इस गलती से कुल मिलाकर 30 लाख रुपये गंवा चुके हैं।

Web Title: The Kashmir Files free download fake links lead to Rs 30 lakh fraud cases, police warns

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे