ठाणेः ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका सारिका घाग ने 6 वर्षीय छात्रा के ठीक से नहीं लिख पाने पर ‘स्केल’ से पीटा, कानों पर भी मारा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2024 15:15 IST2024-08-31T15:14:52+5:302024-08-31T15:15:48+5:30
शिक्षिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118(1) (खतरनाक हथियारों या साधनों से जानबूझकर चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सांकेतिक फोटो
ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका ने छह वर्षीय एक छात्रा के ठीक से नहीं लिख पाने पर कथित तरीके से ‘स्केल’ से उसकी पिटाई कर दी, पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे सागांव गांव में हुई। मानपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘शिक्षिका सारिका घाग ने बच्ची को ठीक से पढ़ाई नहीं करने और अच्छी तरह से लिख नहीं पाने के कारण ‘स्केल’ से पीटा और उसके कानों पर भी मारा। घर लौटने पर बच्ची ने अपनी मां से शिक्षिका की शिकायत की।
इसके बाद उसके माता-पिता ने पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।’’ शिक्षिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118(1) (खतरनाक हथियारों या साधनों से जानबूझकर चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।