Thane Police: तुम्हारा रिलेशन किसी और के साथ?, भास्कर नारायण सदावर्ते ने पत्नी प्रमिला की गला घोंटकर हत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 12, 2024 11:04 IST2024-10-12T11:04:05+5:302024-10-12T11:04:57+5:30

Thane Police: सिद्धेश्वर तालाओ इलाके के निवासी भास्कर नारायण सदावर्ते ने नौ अक्टूबर को अपनी पत्नी प्रमिला (27) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

Thane Police Suspecting illicit relationship Bhaskar Narayan Sadavarte strangled wife Pramila to death | Thane Police: तुम्हारा रिलेशन किसी और के साथ?, भास्कर नारायण सदावर्ते ने पत्नी प्रमिला की गला घोंटकर हत्या की

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस के प्रवक्ता शैलेश साल्वे ने बताया कि सदावर्ते नांदेड़ भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसका पता लगाया और उसे ठाणे जिले के कसारा से गिरफ्तार कर लिया।

Thane Police: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या करने के आरोप में 29 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पत्नी का किसी ओर के साथ संबंध होने के संदेह के आधार पर आरोपी ने उसकी हत्या की। उन्होंने बताया कि सिद्धेश्वर तालाओ इलाके के निवासी भास्कर नारायण सदावर्ते ने नौ अक्टूबर को अपनी पत्नी प्रमिला (27) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस के प्रवक्ता शैलेश साल्वे ने बताया कि सदावर्ते नांदेड़ भागने की कोशिश कर रहा था।

तभी पुलिस ने उसका पता लगाया और उसे ठाणे जिले के कसारा से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सदावर्ते ने उसकी हत्या इसलिए की क्योंकि उसे संदेह था कि वह उसे धोखा दे रही थी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बच्चों की अभिरक्षा (कस्टडी) को लेकर अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में 41-वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मीरा रोड निवासी दंपति नदीम खान और उसकी पत्नी अमरीन (36) के दो बच्चे हैं, जिनकी आयु 10 साल एवं दो साल है। अधिकारी के अनुसार, बच्चों की अभिरक्षा को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि महिला शुक्रवार को मदद मांगने पुलिस थाने गयी थी।

अधिकारी के अनुसार, चूंकि पुलिसकर्मी व्यस्त थे तो महिला ने उनसे कहा था कि वह कुछ देर बाद लौटेगी तथा वह अपने बच्चे से मिलने के लिए नजदीक के एक स्कूल चली गयी थी। मीरा रोड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि स्कूल जाने के रास्ते में खान का अमरीन से झगड़ा हो गया और उसने चाकू घोंपकर अमरीन की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि खान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Web Title: Thane Police Suspecting illicit relationship Bhaskar Narayan Sadavarte strangled wife Pramila to death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे