ठाणे में अमेरिका समेत अन्य देशों के लोगों को ठगने वाले एक और कॉल सेंटर का भण्डाफोड़, 7 गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 25, 2018 21:04 IST2018-08-25T21:04:37+5:302018-08-25T21:04:37+5:30

अमेरिका और दूसरे देशों के करदाताओं को निशाना बनाने वाले एक और कॉल सेंटर का खुलासा

thane police busted another call centre who thane police busted another call centre who duped america and other foreign country america and other foreign country | ठाणे में अमेरिका समेत अन्य देशों के लोगों को ठगने वाले एक और कॉल सेंटर का भण्डाफोड़, 7 गिरफ्तार

ठाणे में अमेरिका समेत अन्य देशों के लोगों को ठगने वाले एक और कॉल सेंटर का भण्डाफोड़, 7 गिरफ्तार

ठाणे, 25 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस ने सात लोगों की गिरफ्तारी के साथ आज एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है जो कथित तौर पर अमेरिका और दूसरे देशों में रहने वाले लोगों से यह कहकर रकम ठगता था कि उन्हें अपने बकाए कर का भुगतान करने की जरूरत है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे क्राइम ब्रांच ने दो साल पहले ऐसे ही एक गिरोह का खुलासा किया था जो अमेरिकी नागरिको को निशाना बनाता था। 

सहायक पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने कहा कि एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मीरा रोड इलाके में एक कॉल सेंटर पर छापा मारा और सात लोगों को गिरफ्तार किया। 

उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत नवघर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया और कुछ कंप्यूटरों को भी जब्त किया गया है। 

ये लोग संबंधित देश के कर अधिकारी बन वहां के नागरिकों को बकाया कर भुगतान के लिये कहते थे और उन्हें बताते थे कि वे बिटकॉइन में भी कर अदा कर सकते हैं।

Web Title: thane police busted another call centre who thane police busted another call centre who duped america and other foreign country america and other foreign country

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे