Thane Police: बंद मकान से दुर्गंध, घर का ताला तोड़ा तो 25 वर्षीय अविवाहित महिला कमरे में लोहे की छड़ से लटकी, आखिर क्या है रहस्य

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 14, 2024 13:58 IST2024-08-14T13:57:11+5:302024-08-14T13:58:31+5:30

Thane Police: कोपरी अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे के पूर्वी कोलीवाड़ा क्षेत्र में स्थित चॉल के लोगों ने सोमवार रात करीब 10 बजे फोन पर सूचना दी कि एक बंद मकान से दुर्गंध आ रही है।

Thane Police Bad smell closed house when lock broken 25-year-old unmarried woman hang herself iron rod what is the secret | Thane Police: बंद मकान से दुर्गंध, घर का ताला तोड़ा तो 25 वर्षीय अविवाहित महिला कमरे में लोहे की छड़ से लटकी, आखिर क्या है रहस्य

सांकेतिक फोटो

Highlightsघर का ताला तोड़ा तो पाया कि एक अविवाहित महिला कमरे में लोहे की छड़ से लटकी हुई है। अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Thane Police: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित एक चॉल के कमरे में 25 वर्षीय एक महिला का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। कोपरी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रंजीत डेरे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। कोपरी अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे के पूर्वी कोलीवाड़ा क्षेत्र में स्थित चॉल के लोगों ने सोमवार रात करीब 10 बजे फोन पर सूचना दी कि एक बंद मकान से दुर्गंध आ रही है।

अधिकारी के अनुसार, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घर का ताला तोड़ा तो पाया कि एक अविवाहित महिला कमरे में लोहे की छड़ से लटकी हुई है। अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को इस घटना के संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महाराष्ट्र: ठाणे में एक इमारत के फ्लैट की छत ढही, कोई घायल नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार देर रात सात मंजिला एक इमारत के एक फ्लैट की छत का एक हिस्सा ढह गया। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह इमारत 'बेहद खतरनाक श्रेणी' की इमारतों में शामिल थी। अधिकारियों ने बताया कि जिस फ्लैट की छत ढही, वह इमारत की पांचवीं मंजिल पर स्थित था। उन्होंने बताया कि फ्लैट की छत उस समय ढही, जब उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि ठाणे के पूर्वी क्षेत्र में स्थित साईनाथ कृपा भवन में रात 12 बजकर 42 मिनट पर यह हादसा हुआ, हालांकि इसमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। तड़वी के अनुसार, यह इमारत 40 साल पुरानी थी।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाया। तड़वी के मुताबिक, पिछले महीने नगर निगम ने 'सबसे खतरनाक' (सी-1 श्रेणी) के रूप में वर्गीकृत इस इमारत को खाली करने और ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किया था। तड़वी ने बताया कि नोटिस जारी किए जाने के बावजूद इमारत में अब भी छह से सात परिवार रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी इमारत पर आगे की कार्रवाई करेंगे। 

Web Title: Thane Police Bad smell closed house when lock broken 25-year-old unmarried woman hang herself iron rod what is the secret

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे