Thane murder: घर के बाहर खेल रही 12 साल की लड़की?, अपहरण कर 2 ने मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 25, 2024 11:49 IST2024-12-25T11:48:27+5:302024-12-25T11:49:30+5:30

Thane murder: मंगलवार सुबह करीब 10 बजे भिवंडी के समीप बापगांव में एक कब्रिस्तान की दीवार के पास उसका शव बरामद हुआ।

Thane murder 12 year old girl playing outside house kidnapped and killed by 2 men palghar police | Thane murder: घर के बाहर खेल रही 12 साल की लड़की?, अपहरण कर 2 ने मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsहत्या के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है। वांछित आरोपी की तलाश के लिए छह टीम गठित की गई हैं।बीएनएस की धारा 103 (1) (हत्या) जोड़ दी गई।

Thane murder: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 12 वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन-3 कल्याण) अतुल जेंडे ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार को शाम करीब चार बजे कल्याण शहर में अपने घर के बाहर खेल रही लड़की का एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे भिवंडी के समीप बापगांव में एक कब्रिस्तान की दीवार के पास उसका शव बरामद हुआ। हत्या के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है।

परिजनों द्वारा कई घंटों तक लड़की की तलाश करने के बाद सोमवार शाम को कल्याण के कोलसेवाड़ी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और बाद में उन्होंने उसके शव की पहचान कर ली। शुरू में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की और लड़की का पता लगाने के लिए खोज शुरू की।

जेंडे ने बताया कि अपराध की जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य व्यक्ति की तलाश की जा रही है। कोलसेवाड़ी पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कदम ने बताया कि मंगलवार को शव मिलने के बाद मामले में बीएनएस की धारा 103 (1) (हत्या) जोड़ दी गई। कदम ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर दुष्कर्म की पुष्टि हुई तो प्राथमिकी में अन्य दंडात्मक धाराएं भी जोड़ी जाएंगी।’’ जेंडे ने कहा कि अन्य वांछित आरोपी की तलाश के लिए छह टीम गठित की गई हैं।

महाराष्ट्र: पालघर में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी की तलाश जारी

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति ने 65 वर्षीय एक ग्रामीण की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर शव को एक खेत में फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना पिछले शनिवार को हुई और शव सोमवार को मिला। हत्या के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है। जव्हार थाने के निरीक्षक किशोर मनभव ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि जव्हार तालुका के गवतनपाड़ा निवासी पीड़ित की एक व्यक्ति ने उस समय हत्या कर दी, जब दोनों शराब के नशे में थे।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने शव को रस्सी से बांध दिया और उसे करीब 150 मीटर तक घसीटते हुए दूसरे ग्रामीण के खेत में ले जाकर वहां फेंक दिया। कुछ राहगीरों ने सोमवार को शव देखकर पुलिस को सूचना दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जव्हार के सरकारी अस्पताल ले गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

Web Title: Thane murder 12 year old girl playing outside house kidnapped and killed by 2 men palghar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे