Thane minor girl murder: 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की पहले गला दबाया और फिर चाकू से रेतकर मारा, शव चार दिन चॉल से बरामद, जानें घटनाक्रम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2024 05:53 IST2024-05-29T05:52:53+5:302024-05-29T05:53:52+5:30
Thane minor girl murder: अधिकारी ने बताया कि 24 मई की रात को कोलशेत क्षेत्र के तरीचा पाड़ा इलाके में स्थित एक चॉल के कमरे से तेजस्विनी मनोज रजाक का शव बरामद किया गया था।

सांकेतिक फोटो
Thane minor girl murder: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की की कथित रूप से गला दबाकर और फिर चाकू मारकर हत्या करने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, लड़की का शव चार दिन पहले एक चॉल से बरामद किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि 24 मई की रात को कोलशेत क्षेत्र के तरीचा पाड़ा इलाके में स्थित एक चॉल के कमरे से तेजस्विनी मनोज रजाक का शव बरामद किया गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302(हत्या) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम में लड़की की गर्दन पर चोट के निशान और चाकू से वार के निशान मिले, जिसके बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, नाबालिग अकेली रहती थी और उसका गला दबाने के बाद चाकू से हमला कर उसकी हत्या की गई। अधिकारी ने बताया कि कपूरबावड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है।